[gtranslate]
Country

केदारनाथ समिति ने फोटोग्राफी पर लगाई रोक

पिछले कई महीनों से ये ख़बरें सामने आ रही हैं कि केदारनाथ, वृन्दावन जैसे सभी धार्मिक स्थल भक्ति का नहीं फोटोग्राफी का केंद्र बन गए हैं। कई लोगों ने तो यहाँ तक भी कह दिया है कि अगर इन धार्मिक स्थलों पर फोटोग्राफी या मोबाईल फ़ोन ले जाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया जाये तो मंदिरों की 70 प्रतिशत आबादी अपने आप ही काम हो जाएगी।

हालही में केदारनाथ मंदिर का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक महिला अपने प्रेमी को प्रपोज़ करती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो पर कई दिनों तक चले विवाद के बाद अब श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने केदारनाथ मंदिर के अंदर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध लगा दिया है। मंदिर समिति ने केदारनाथ मंदिर परिसर में जगह-जगह चेतावनी के बोर्ड लगा दिए हैं कि अगर कोई फोटो लेता या वीडियो बनाता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि कई लोग मंदिर की गरिमा को ध्यान में ना रखते हुए अभद्र रील बनते हैं।

 

सभ्य कपड़े पहनने का आदेश

 

फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी के अलावा, मंदिर में सभ्य कपड़े पहनने को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही यह आदेश भी दिया गया है कि मंदिर परिसर में तंबू या शिविर लगाना मना है। परिसर में हिन्दी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं के बोर्ड लगे हुए हैं। जिसमें साफ लिखा है कि आदेशों का पालन ना करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिसके अनुसार अब मंदिर परिसर में श्रद्धालु तस्वीरें ले पाएंगे और न ही न वीडियो बना पाएंगे।

 

भक्तों ने की थी प्रतिबन्ध की मांग

 

केदारनाथ मंदिर में वायरल हो रहे अभद्र वीडियो को देखते हुए भक्तों ने केदारनाथ को टूरिस्ट स्पॉट की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था तो कुछ लोगों ने मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की थी। जिसे देखते हुए श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा, कि ”ये धार्मिक स्थान है, जहां लोग काफी आस्था से आते हैं। भक्तों को उसका सम्मान करना चाहिए। बद्रीनाथ धाम से अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है। लेकिन वहां भी ऐसे बोर्ड लगाए जाएंगे।” इससे पहले केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में जाने से पहले श्रद्धालुओं को मोबाइल फोन स्विच ऑफ करने और केमेरा का आदेश दिया गया था। कैमरा ले जाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया था। अब पूरे मंदिर परिसर में ही मोबाइल फोन ले जाने से मना कर दिया गया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD