[gtranslate]
Country

कर्नाटक :मंदिर में महिला को पुजारी ने लात घुसे से पीटा

कर्नाटक से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है,जिसमें एक मंदिर से महिला को पुजारी द्वारा घसीट कर बाहर निकला जा रहा है और उसे बार-बार थप्पड़ मारा जा रहा था।

 

यह घटना 21 दिसंबर की बताई जा रही है,लेकिन सामने अब आई है,जिसमे देखा जा सकता है कि मंदिर के गर्भगृह में महिला समेत 5 लोग हैं। इसी में से एक शख्स पहले महिला से बहस करता दिखता है, फिर महिला को बाल से पकड़ खींचते हुए मंदिर के बाहर ले जाने की कोशिश करता है,लेकिन महिला विरोध करती है,जिसके बाद वो उसे मंदिर के फर्श पर पटक – पटक कर पीटना है। इतना ही नहीं  उसे लात और हाथ से जमकर पीटता भी है। इस दौरान वहां खड़े पुजारी और अन्य शख्स चुपचाप इस घटना को देखते रहते हैं। महिला विरोध करती है, मंदिर के अंदर फिर से घुसती है और आरोपी शख्स उसे फिर मारकर, घसीटते हुए मंदिर के बाहर फेंक देता है। हालांकि मामला सामने आने के बाद अमृतहल्ली पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। अमृतहल्ली पुलिस का कहना है कि यह घटना  21 दिसंबर  की है। इसमें युक्त आरोपी अमृतहल्ली इलाके के लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर के ‘धर्मदर्शी’ मुनिकृष्णा हैं। मुनिकृष्णा के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज भी किया गया है।

 

इसमें यह भी दावा किया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब महिला ने दावा किया कि उसकी शादी मंदिर में भगवान से हुई थी और वह भगवान की मूर्ति के बगल में बैठना चाहती है। बार-बार उसे वहां से हटाने के लिए कहा गया, लेकिन वो नहीं हटी। जिसके बाद उसके साथ मारपीट की गई।

 

यह भी पढ़ें :नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को मिली मंजूरी

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD