कर्नाटक से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है,जिसमें एक मंदिर से महिला को पुजारी द्वारा घसीट कर बाहर निकला जा रहा है और उसे बार-बार थप्पड़ मारा जा रहा था।
यह घटना 21 दिसंबर की बताई जा रही है,लेकिन सामने अब आई है,जिसमे देखा जा सकता है कि मंदिर के गर्भगृह में महिला समेत 5 लोग हैं। इसी में से एक शख्स पहले महिला से बहस करता दिखता है, फिर महिला को बाल से पकड़ खींचते हुए मंदिर के बाहर ले जाने की कोशिश करता है,लेकिन महिला विरोध करती है,जिसके बाद वो उसे मंदिर के फर्श पर पटक – पटक कर पीटना है। इतना ही नहीं उसे लात और हाथ से जमकर पीटता भी है। इस दौरान वहां खड़े पुजारी और अन्य शख्स चुपचाप इस घटना को देखते रहते हैं। महिला विरोध करती है, मंदिर के अंदर फिर से घुसती है और आरोपी शख्स उसे फिर मारकर, घसीटते हुए मंदिर के बाहर फेंक देता है। हालांकि मामला सामने आने के बाद अमृतहल्ली पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। अमृतहल्ली पुलिस का कहना है कि यह घटना 21 दिसंबर की है। इसमें युक्त आरोपी अमृतहल्ली इलाके के लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर के ‘धर्मदर्शी’ मुनिकृष्णा हैं। मुनिकृष्णा के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज भी किया गया है।
वीडियो #Bengaluru का बताया जा रहा है।#BJP ने समाज में नफरत किस तरह फैलाई है उसकी मिसाल है ये वीडियो।
मंदिर बोर्ड का सदस्य बेरहमी से हमारी #Dalit बहन की पिटाई कर रहा है।@BSBommai @BlrCityPolice क्या सो रही है?मंदिर में देवियों का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान#StopHate pic.twitter.com/dHomuNCouk
— Netta D'Souza (@dnetta) January 6, 2023
इसमें यह भी दावा किया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब महिला ने दावा किया कि उसकी शादी मंदिर में भगवान से हुई थी और वह भगवान की मूर्ति के बगल में बैठना चाहती है। बार-बार उसे वहां से हटाने के लिए कहा गया, लेकिन वो नहीं हटी। जिसके बाद उसके साथ मारपीट की गई।
यह भी पढ़ें :नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को मिली मंजूरी