दिवाली के मौके पर पटाखे फोड़ने को लेकर कर्नाटक की गृह सचिव डी रूपा और ट्विटर यूजर के बीच विवाद छिड़ गया है। रूपा ने 14 नवंबर को एक फेसबुक पोस्ट लिखकर पूछा था कि लोगों को पटाखों पर प्रतिबंध से समस्या क्यों है?
रूपा ने कहा कि, ‘मैंने कुछ बौद्धिक, उच्च शिक्षित और सम्मानित नागरिकों’ को भी प्रतिबंध का उल्लंघन करते हुए देखा है जिसका मुझे दुःख है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है ,“इस साल बेंगलुरु में COVID की स्थिति को देखते हुए पटाखे पर प्रतिबंध था। हम पटाखे के इस्तेमाल से खुद को क्यों नहीं बचा सकते? क्या हम इतने खोखले हैं कि हमारा आनंद केवल पटाखे पर निर्भर है? दीपावली मनाने के कई तरीके हैं। लाइट-दीये जलाना ,लोगों से मिलना,मिठाई का आदान-प्रदान करना… लेकिन नहीं,जिद्दी लोग केवल पटाखे चाहते हैं। कितना अनुचित है! ”
There’s a basic flaw in making everything abt Hindu religion. Insist on banning other unhealthy things during other festivals. But tht can’t be a reason to oppose everything in name of protecting Hindu interests. Sati/untouchability wud’ve never been done away with such thinking https://t.co/DZ1Fv2blia
— D Roopa IPS (@D_Roopa_IPS) November 15, 2020
इस पर ‘ट्रू इंडोलॉजी’ नाम के एक ट्वीटर यूजर ने डी रूपा पर तंज कसते हुए कहा कि ,”पटाखे का जिक्र प्राचीन काल से मिलता है। आपको भला आपत्ति क्यों?”
इस पर डी रूपा ने उस यूजर से सबूत मांगा। इसके बाद तो डी रूपा पर ट्रोलिंग शुरू हो गयी। शिकायत करने पर फिलहाल खबरों के मुताबिक, ट्विटर ने ‘ट्रू इंडोलॉजी’ नाम के यूजर के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है।
कौन हैं डी रूपा
आईपीएस अधिकारी डी रूपा मौदगिल ने 2017 में अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अम्मा) के नेता वी के शशिकला को जेल में उपलब्ध कराए गए विशेष उपचार का खुलासा करने के बाद सुर्खियों में आयी थी। रूपा, जो वर्तमान में गृह सचिव हैं – कर्नाटक सरकार, ने तत्कालीन पुलिस महानिदेशक (कारागार) एचएन सत्यनारायण राव पर भी शशिकला की मदद करने के लिए भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया था।
Thanks madam. A word of support from you is equal to gaining the strength of hundred elephants. https://t.co/CEkEtEje9Z
— D Roopa IPS (@D_Roopa_IPS) July 13, 2017
सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का शिकार हुई डी रूपा को अब पांडिचेरी की राज्यपाल किरण बेदी का भी समर्थन मिला है। किरण बेदी ने ट्वीट कर डी रूपा का साथ देने के लिए अपील की है।