[gtranslate]
Country

कर्नाटक: जिलेटिन स्टिक धमाके में 6 की मौत, PM ने जताया दुःख

कर्नाटक के चिक्कबलपुर में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में जिलेटिन स्टिक में तेज विस्फोट होने से 6 लोगों की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं हुई हैं। घटनास्थल पर पुलिस और अधिकारी भी मौजूद हैं। राज्य के खनन मंत्री द्वारा घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, कहा जा रहा है कि अवैध रूप से यहां जिलेटिन स्टिक को रखा गया था। उन्हें छापे के डर से हटाते समय ये ब्लास्ट हो गए । जब जिलेटिन स्टिक को नष्ट करने का प्रयास किया गया तो विस्फोट हुआ और छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है।

जांच कराई जाएगी : खनन और भूविज्ञान मंत्री

कर्नाटक के खनन और भूविज्ञान मंत्री मुरुगेश निरानी ने भी शोक व्यक्त करते हुए इसमें शामिल लोगों के खिलाफ जांच और कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि शिवमोगा विस्फोट के बाद ऐसी घटना हुई।

PM ने ट्वीट कर जताया दुःख

इस घटना पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुःख व्यक्त किया है। पीएम कार्यालय से ट्वीट किया गया, ‘कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में दुर्घटना के कारण लोगों की मौत हुई। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। यह प्रार्थना है कि घायल जल्दी ठीक हो जाए। ‘

You may also like

MERA DDDD DDD DD