[gtranslate]
Country

कर्नाटक : मेडिकल कॉलेजों में ‘नकदी के बदले मेडिकल सीट’ उपलब्ध कराने का भंडाफोड़

कर्नाटक के कुछ मेडिकल कॉलेजों में कैपिटेशन फीस के नाम पर करोड़ रुपये से ज्यादा का काला धन जुटाए जाने के सबूत मिले हैं। बृहस्पतिवार को  आयकर विभाग ने कर्नाटक के कुछ मेडिकल कॉलेजों में ‘नकदी के बदले मेडिकल सीट’ उपलब्ध कराने के धंधे का भंडाफोड़ किया है। सीबीडीटी ने बृहस्पतिवार को बताया कि इन संस्थानों द्वारा कैपिटेशन फीस के नाम पर 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का काला धन जुटाए जाने के सबूत मिले हैं।

कर्नाटक के मेडिकल कॉलेज समेत कई शैक्षिक संस्थान चलाने वाली बंगलूरू और मंगलूरू में पंजीकृत नौ प्रमुख ट्रस्टों पर बुधवार को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी)ने  56 ठिकानों पर  छापेमारे की थी|

छापेमारी के दौरान मिले दस्तवेजो से 402.78 करोड़ रुपये अवैध तरीके से कैपिटेशन फीस के नाम पर जुटाए जाने के सबूत मिले हैं। यह फीस ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में गड़बड़ी करते हुए मनचाहे छात्रों को भर्ती करने के जरिये जुटाई गई थी। साथ ही इस कैपिटेशन फीस का ब्योरा आयकर विभाग के सामने नहीं दिया गया था। सीबीडीटी के मुताबिक, तलाशी के दौरान ट्रस्टियों की तरफ से घाना में 2.39 करोड़ रुपये की अघोषित विदेशी संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं। साथ ही 35 बेनामी लक्जरी कारों में किए गए भारी निवेश के भी सबूत पाए गए हैं।

सीबीडीटी ने बताया हैं की मेडिकल कॉलेजो  द्वारा नीट के जरिए की जाने वाली परीक्षा में भी सेंध लगा ली थी | इसके लिए इन्होने नीट परीक्षा में ऊंची रैंक पाने वाले कुछ छात्रों को भी अपने साथ जोड़ा गया था। ऊंची रैंक वाले छात्र काउंसिलिंग के जरिये इन संस्थानों में प्रवेश लेते थे, जबकि वे पहले से ही किसी अन्य कॉलेज में प्रवेश ले चुके होते थे।खेल यही से शुरू होता था| बाद मैं ये छात्र इन कॉलिजो से नाम वापस ले लेते थे| बाद में ये सीट कॉलेज प्रबंधन के लिए खली हो जाती थी |इसके बाद कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण काउंसिलिंग प्रक्रिया में एजेंटों, बिचौलियों और कन्वर्टरों  के जरिये इन खाली सीटों को मनचाहे दामों पर कैपिटेशन फीस या  डोनेशन के नाम पर बेचने का खेल खेला जाता  था।

You may also like

MERA DDDD DDD DD