कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने नोबेल पुरस्कार के लिए चुने गए अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी द्वारा दिए गए कुछ कथनों में से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कहा कि अब मोदी को काम पर लग जाना चाहिए और तस्वीरें कम खिंचवानी चाहिए। सिब्बल ने ट्वीट किया,’क्या मोदी जी सुन रहे हैं? दरअसल अभिजीत बनर्जी को नोबेल पुरस्कार दिए जाने पर हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिजीत बनर्जी से भारत की अर्थव्यवस्था के बारे में पूछ लिया था , जिनके जवाब में उन्होंने कहा था कि इस समय भारत की अर्थव्यवस्था ख़राब है और इसको सुधारने में काफी समय लगेगा।अभिजीत बनर्जी ने सोमवार को कहा था कि सरकार द्वारा तेजी से समस्या की पहचान करने के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था बहुत पीछे है। कपिल सिब्बल ने मोदी को यह बताते हुए ट्वीट किया की उनको अपना फालतू वक्त फोटो खिचवाने में नहीं गवाना चाहिए। भारतीय-अमेरिकी अभिजीत बनर्जी को वर्ष 2019 के लिए अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया है। उन्हें यह पुरस्कार फ्रांस की एस्थर डुफ्लो और अमेरिका के माइकल क्रेमर के साथ संयुक्त रूप से दिया जाएगा। उन्हें यह पुरस्कार वैश्विक स्तर पर गरीबी उन्मूलन के लिए किये गये कार्यों के लिये मिलेगा।
कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी से कहा- तस्वीरें कम खिंचवाइए, काम पर लग जाइए
