उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में कुछ अतिवादी लोगों ने सरेआम एक मुस्लिम रिक्शेवाले की पिटाई की। कहा जा रहा है कि युवक को पीटते हुए ‘जयश्री राम’ के नारे लगवाए गए और सड़क पर मारते हुए जुलूस निकाला गया। ख़बरों के अनुसार 45 वर्षीय मुस्लिम युवक को बजरंग दल(Bajrang Dal) के कार्यकताओं ने सरेआम पीटा और उसके घर पर जमकर उत्पात मचाया, साथ ही जयश्रीराम के नारे लगाने पर मजबूर किया। इसके बाद पीटने वालों ने उसे पुलिस को सौंप दिया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया(social media) पर वायरल हो गया है जिसमें यह दिख रहा है कि उसकी छोटी सी बेटी अपने पिता को छोड़ने के लिए उन लोगों के सामने दया की भीख मांग रही है। मारपीट व अपमान की इस घटना के तीन मुख्य आरोपी राजेश बैंड वाला(Rajesh),अमन गुप्ता (Aman Gupta)और राहुल कुमार (Rahul kumar) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं। यह जानकारी कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने दी है।
क्या है पूरा मामला ?
एक जानकारी के अनुसार कानपुर की एक बस्ती में दो पड़ोसी कुरैशा और रानी के परिवार में बाइक के मुद्दे को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था।कुरैशा का कहना है कि रानी के दरवाजे पर बाइक लड़ने से शुरू हुए झगड़े को सांप्रदायिक (religious) रंग दिया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अफसार की जान बचाई और उनकी तरफ से कुछ लोगों पर मारपीट की एफआईआर (FIR) की है। यह भी खबरें आ रही हैं कि कुरैशा बेगम के घर उनके बेटों को पकड़ने गए थे, उनके बेटे नहीं मिले लेकिन सड़क पर उनके देवर हाथ लग गए तो उनके साथ ही मारपीट की।घटना के पहले बजरंग दल वे वहां पर एक सभा भी की थी।
कानपुर बजरंग दल के जिला संयोजक दिलीप सिंह बजरंगी(DILEEP SINGH BAJRANGI) कहते हैं, ‘हम हिंदू समाज को आहत नहीं होने देंगे। हम अपने सनातन धर्म को बचाने के लिए स्वयं सक्षम हैं। अगर हमारा हिंदू (Hindu) परिवार किसी भी प्रकार से परेशान रहेगा तो हम उसके लिए ढाल बनकर खड़े हैं।’
बहरहाल, पुलिस दोनों पक्षों की एफआईआर(FIR) दर्ज कर जांच कर रही थी तभी किसी की राय पर रानी ने बजरंग दल के लोगों से मुलाकात की, जिन्होंने उनकी बस्ती में प्रदर्शन किया। एसीपी कानपुर साउथ, रवीना त्यागी(RAVEENA TYAGI) ने कहा, ‘जो पीड़ित है उनकी तहरीर के आधार पर कुछ नामजद और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है।’
घटना के पहले बजरंग दल(Bajrang Dal) वे वहां पर एक सभा भी की थी। साउथ कानपुर नगर की डीसीपी रवीना त्यागी(Raveena Tyagi) ने कहा- “एक वायरल वीडियो में कल बर्रा में रामगोपाल चौराहा पर एक मुस्लिम युवक को कुछ लोग पीटते हुए दिख रहे थे।वीडियो(Video)के आधार कुछ अज्ञात लोग एक शख्स को पीट रहे थे।केस रजिस्टर कर लिया गया है और आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”
इस ख़बर की पड़ताल
4 जुलाई को, न्यूज पोर्टल अमर उजाला(Amar Ujala) ने रिपोर्ट किया कि कुछ लोगों ने मोहम्मद आतिब नाम के एक ऑटो ड्राइवर को वॉशरूम में बंद कर उसे पत्थर से मारा।ये घटना बुधवार, 3 जुलाई को कानपुर(kanpur)के बाबू पुर्वा इलाके में हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों ने आतिब पर इसलिए हमला किया, क्योंकि उसने ‘जय श्री राम'(Jai Shree Ram) का नारा लगाने से मना कर दिया था।
इस खबर को कारवां डेली, द टेलीग्राफ, द सियासत डेली और न्यूज सेंट्रल 24×7 ने भी रिपोर्ट किया था। जर्नलिस्ट सबा नकवी समेत कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इसी दावे के साथ ट्वीट किया।ये दावा कि ऑटो ड्राइवर को ‘जयश्री राम’ नहीं बोलने पर मारा गया, झूठा है। आतिब ने द क्विंट(the quint)को कंफर्म किया है कि उन्हें ‘जयश्री राम’ के नारे लगवाने के लिए नहीं कहा गया। उनपर लोगों ने किसी और कारण से हमला किया।