[gtranslate]
Country

करोडों कमाने वालों के लिए मिसाल बनी कमलाथल, मेहरबान हुए महिंद्रा

 

‘यह उन विनम्र कहानियों में से एक जो आपको आश्चर्यचकित करती है, लेकिन अगर आप भी कमलाथल जैसा कुछ प्रभावशाली काम करते हैं, तो यकीनन वो दुनिया को हैरान करेगा। मैंने नोटिस किया है कि वह अभी भी एक लकड़ी से जलने वाले चूल्हे का उपयोग करती हैं। अगर कोई उन्हें जानता है तो मैं उन्हें एक एलपीजी ईंधन वाला चूल्हा देना चाहूंगा और उनके व्यवसाय में निवेश करने में मुझे खुशी होगी।’

यह कहना है महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा का । मंहगाई के इस दौर में कोई अगर 1 रुपये में इडली मिले तो हैरान होना लाजमी है। लेकिन ऐसा कर रही हैं तमिलनाडू की 80 साल की बुजुर्ग महिला। हर कोई इनके काम से हैरान है। इनके काम के प्रभाव का ही असर है कि महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने इनके वीडियो को ट्वीट किया और कैप्शन के साथ उपरोक्त बाते लिखी है। के कमलाथल की कहानी आजके व्यवसायीकरण के युग हर किसी को प्रेरित करते हैं। ऐसा कुछ करने का जो लोग आज देश में उनकी मिशाल दे रहे हैं।

तमिलनाडु के पेरु के नजदीक वडिवेलम्पलयम गांव में रहने वाली 80 वर्षीय महिला के. कमलाथल एक रुपये में सांभर और चटनी के साथ इडली बेचती हैं और आज भी अपनी उम्र की दूसरी महिलाओं से फिट हैं। इनके जीवन का लक्ष्य लोगों को सस्ता और भरपेट भोजन उपलब्ध कराना है। कमलाथल पिछले 30-35 सालों से यह काम कर रही हैं।

80 साल की कमलाथल रोज सुबह सूरज उगने से पहले उठ जाती हैं। सुबह छह बजते ही ग्राहकों के लिए इनके घर के दरवाजे खुल जाते हैं। छप्पर के नीचे ग्राहक बैठकर एक रुपए में इडली-सांभर और चटनी का स्वाद चखते हैं। यहां आने वाले ज्यादातर ग्राहक ऐसे हैं जो रोजाना आते हैं।

कमलाथल कहती हैं कि, रोजाना दुकान पर आने वाले लोग भरपेट इडली खा सकें, यह मेरे लिए एक लक्ष्य की तरह है। इसलिए मैंने इडली का दाम एक रुपए रखा है। इससे यहां आने वाले जरूरतमंद लोग अपने परिवार के लिए पैसों की बचत करने के साथ पेट भी भर सकेंगे।

इसके साथ ही अम्मा बताती हैं कि पहले इडली का दाम 50 पैसे होता था, लेकिन इसकी सामाग्री की कीमत बढ़ने की वजह से मुझे इसका दाम एक रुपये करना पड़ा।

दादी अम्मा रोजाना करीब एक हजार इडली बेचती हैं। अपनी बचत के बारे में वह बताती हैं कि दिनभर की दुकानदारी से मैं रोजाना 200 रुपए कमाती हूं। कई लोगों का कहना है मुझे इडली के दाम बढ़ाने चाहिए। लेकिन मेरे लिए लोगों का पेट भरना और जरूरतमंदों की मदद करना प्राथमिकता है। मैं भविष्य में कभी भी इसके दाम नहीं बढ़ाउंगी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD