[gtranslate]
Country

कलयुगी बेटे ने मां की रॉड से पीट-पीटकर की हत्या 

दुनिया में मां-बेटे का रिश्ता सबसे अनमोल माना जाता है। कहते हैं मां अपने बेटे के लिए जान तक न्यौछावर कर देती हैं। लेकिन झारखंड के मरकच्चो थाना क्षेत्र के राजारायडीह गांव में एक बेटे ने इस रिश्ते पर कालिख पोत दी। अपनी मां से रुपए-पैसों को लेकर गुरुवार सुबह 20 अगस्त को एक बेटे ने अपनी ही मां की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कुछ दिन पहले ही महिला अपने बड़े बेटे सचन देव दास के पास से लौटी थी। सचन देव दास कोलकत्ता में नौकरी करता है। महिला के साथ उसका छोटा बेटा पवन देव दास भी था। घर के खर्चे और कर्ज के चलते बड़े बेटे ने अपनी मां को 60 हजार रुपए दिए थे। छोटे बेटे की इन पैसों पर नजर थी, वह पिछले दो-चार दिनों से पैसों मांग रहा था। इसी बात को लेकर मां- बेटे में झगड़ा चल रहा था। मां ने कहा कि वह कुछ दुकानदारों को समान का पैसा देना है, जो बच जाएंगे तुम्हें बाद में दे देगी। लेकिन पवन नहीं माना। मां को डराने के लिए उसने अपनी पत्नी की पिटाई की और गर्दन पर चाकू से पत्नी पर वार किया। गुस्से से आग-बबूला हुए पवन ने घर पर रखे रॉड से अपनी मां पर हमला कर दिया, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई और वहीं पर दम तोड़ दिया। जब तक यह बात आस-पास के लोगों को पता चली तब तक उन्होंने पुलिस को फ़ोन कर बुला लिया। मौके पर थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया और उसकी पत्नी को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।

You may also like

MERA DDDD DDD DD