[gtranslate]
Country

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पत्रकार राणा अय्यूब की बढ़ी मुश्किलें

देश की चर्चित पत्रकार राणा अय्यूब की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। दरअसल, राणा अय्यूब के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने गाजियाबाद की एक अदालत में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दाखिल की है। यह चार्जशीटजांच एजेंसी ने साल 2021 में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी।

 

पत्रकार राणा अय्यूब पर राहत कार्यों के लिए एनजीओ के फंड का दुरुपयोग करने का आरोप है। इस पर ईडी की चार्जशीट में कहा गया है कि पत्रकार अय्यूब की मंशा जनता को धोखा देकर चैरिटी के नाम पर करोड़ों रुपये की हेराफेरी करने की थी। ईडी का आरोप है कि राणा अय्यूब ने 3 कैंपेन शुरू किए थे। इस दौरान एक ऑनलाइन क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म केटो के जरिए करोड़ों रुपये जुटाए थे।इसके अलावा ईडी का कहना है कि झुग्गी वालों, किसानों और असम, बिहार और महाराष्ट्र में राहत कार्यों के लिए तीन कैंपेन शुरू किए थे। इन तीनों कैंपेन से 2.69 करोड़ रुपये की डोनेशन मिली थी, जिसमें से 80.49 लाख रुपये विदेशी मुद्रा थे।

पहले मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ही प्रवर्तन निदेशालय ने पत्रकार राणा अयूब के 1.77 करोड़ रुपए जब्त किए थे। इसके बाद ईडी अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने कथित तौर पर 3 अभियानों के लिए दिए गए दान का सही उद्देश्य के लिए इस्तेमाल नहीं किया है। ईडी ने यह कदम उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर उठाया है। इसमें ईडी अधिकारियों ने बताया था कि राणा अय्यूब ने कोविड, बाढ़ राहत और प्रवासियों के लिए तीन ऑनलाइन अभियान शुरू किए थे। यह एक तरह की क्राउड फंडिंग थी। जिसे उन्होंने एफसीआरए की मंजूरी के बिना विदेशी योगदान हासिल किया था। हालांकि, इनकम टैक्स और ईडी की कार्रवाई के बाद इस विदेशी चंदा वापस कर दिया था। इसके बावजूद उनके पास लगभग 2 करोड़ रुपए थे, लेकिन कथित तौर पर केवल 28 लाख रुपए का उपयोग किया गया था। ईडी का कहना हि कि उन्होंने गोवा की यात्रा जैसे निजी खर्चों के लिए चंदे का इस्तेमाल किया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD