[gtranslate]
Country Latest news

जेएनयू ने फ़ीस को लेकर जारी किए नए नियम

पिछले कई दिनों से दिल्ली स्थित जवाहर लाल यूनिवर्सिटी के छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. विरोध है बढ़ी फ़ीस का. जेएनयू ने फ़ीस को लेकर नए नियम जारी किए हैं,

रूमरेंट (सिंगल): 300 रुपये किया गया है. जिसे पहले बढ़ाकर 600 रुपये कर दिया गया था. इससे पहले इसकी फीस 20 रुपये थी.

रूमरेंट (डबल): 150 रुपये किया गया है. पहले बढ़ाकर 300 रुपये किए जाने का प्रस्ताव था. इससे पहले इसकी फीस 10 रुपये थी.

वन टाइम मेस सिक्योरिटी: पहले मेस सिक्योरिटी के लिए 5500 रुपये देने होते थे, लेकिन बढ़ाकर 12,000 रुपये किए जाने का प्रस्ताव था, पर अब छात्रों को 5500 ही देने होंगे.सर्विस चार्जेज: एज पर एक्चुअल रहेंगे. यूटिलिटी चार्जेज: 1700 रुपये होंगे जोकि पहले नहीं लिया जाता था और 1700 रुपये प्रस्तावित थे.

मेस बिल: इसमे किसी भी तरह के पैसे में वृद्धि नहीं की गई है. ये जैसा था वैसे ही आज है. वहीं क्रॉकरी बर्तन के सलाना 250 रुपये देने होंगे.

वहीं इस्टैबलिशमेंट के लिए प्रति सेमेस्टर 11,00 रुपये देने होंगे.वहीं छात्रों को कहना है कि असल में लड़ाई सर्विस चार्ज हर महीने 1700 को लेकर है जिसे वापस नहीं लिया गया है.दूसरी लड़ाई हॉस्टल मैनुअल पर भी है जिसके तहत छात्रों के 11 बजे तक वापस हॉस्टल लौटने, मेस में एक निश्चित ड्रेस पहनने, जैसे प्रस्तावों को वापस लेने पर है

You may also like

MERA DDDD DDD DD