शुक्रवार को झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने के बाद बड़ा फैसला लिया है। झारखण्ड विधानसभा में नवाज अदा करने के लिए अलग से एक कमरा अलॉट किया गया है। जिसको लेकर राज्य की सियासत में बवाल आ गया है। विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो के आदेश से नमाज के लिए TWA-348 को नमाज के लिए आवंटित किया गया है। जिसको लेकर मुख्य विपक्ष भाजपा ने कड़ी आपत्ति जारी की है। इस संबंध में शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है। विधानसभा के उप सचिव नवीन कुमार के हस्ताक्षर से जारी किये गए आदेश में कहा गया है
In an order issued on September 2nd, it is stated that room number TW 348, in the new Assembly building of Jharkhand, has been allotted to offer the Namaz: Jharkhand Vidhan Sabha Secretariat
— ANI (@ANI) September 4, 2021
भाजपा के विधायक विरंची नारायण ने कहा कि अलग-अलग धर्मों के लिए भी कमरा आवंटित किया जाए। भाजपा विधायक ने कहा कि हिंदू, सरना, सिख, जैन और झारखण्ड में रहने वाले सभी धर्मों के विधायकों के उनकी उपासना के अनुसार अलग-अलग कमरों की व्यवस्था होनी चाहिए। ताकि दूसरे धर्म के लोग अपने हिसाब से विधानसभा में पूजा अर्चना कर सकें। भाजपा के नेता बाबुललाल मरंडी ने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर को लोकतंत्र ही रहने देना चाहिए। नमाज अदा करने के लिए कमरा अलॉट करना गलत हैै। हम इसके खिलाफ हैं।
I’m not against Namaz room but then they should also build a temple at Jharkhand Vidhan Sabha premises. I even demand that Hanuman Temple should be set up there. If Speaker approves we can build the temple at our own cost: Former speaker & BJP leader CP Singh pic.twitter.com/5YBEDWgGBM
— ANI (@ANI) September 4, 2021
कांग्रेस प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा कि भाजपा विधायकों को मालूम होना चाहिए कि विधानसभा में मस्जिद का निर्माण नहीं हुआ है बल्कि जो विधायक विधानसभा में पांच वक्त की नमाज पढ़ते हैं उनको कमरा अलॉट किया गया है।