Country

जम्मू -कश्मीर :धीरे -धीरे सामान्य होते हालात 

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने और पुर्नगठन से जुड़े फैसले लिए जाने के बाद हालात धीरे -धीरे सामान्य हो रहे हैं।जम्मू  के बाद आज श्रीनगर में भी जनजीवन को सामान्य बनाने के लिए प्रशासन ने कई बड़े फैसले लिए हैं। 14 दिन बाद आज 190 स्कूल और शिक्षण संस्थानों के ताले खुलेंगे  हालांकि प्रशासन ने जम्मू में इंटरनेट सेवा बहाल करने का आदेश वापस ले लिया है। जम्मू  सांबाए कठुआए उधमपुर और रियासी में मोबाइल और इंटरनेट सेवा को फिलहाल बंद करने का फैसला लिया गया है।माना जा रहा है कि सरकार पूरे कश्मीर में धीरे.धीरे इंटरनेट सेवा बहाल करेगी।

 जम्मू  कश्मीर से अनुछेद 370 के खात्मे के बाद श्रीनगर के लिए आज का दिन बहुत खास है।दशकों से 370 वाली बीमारी के इलाज के दौरान घाटी के लोगों को जो मुसीबत उठानी पड़ी ,अब वो भी ख़त्म होने वाली है। घाटी में अब जिंदगी धीरे -धीरे पटरी पर लौट रही है। जम्मू -कश्मीर प्रशासन ने कई बड़े फैसले लिए हैं। जो आज से लागु हो रहे हैं। 

आज  कॉलेज और सरकारी दफ्तर खोल दिए गए हैं। श्रीनगर में ही कई प्राइमरी स्कूलों को खोल दिया गया है। आज  शिक्षण संस्थान खोलने की शुरुआत प्राथमिक विद्यालयों से ही की जा रही है। स्कूल कॉलेज के अलावा घाटी में सरकारी दफ्तरों को भी दोबारा खोल दिया गया है।

बीते 15 दिनों से स्कूल कॉलेज और सरकारी दफ्तर घाटी में बंद चल रहे थे। सुरक्षा कारणों को देखते हुए स्कूल और कॉलेजों को बंद रखा गया था। बीते रविवार को घाटी में दस  और टेलीफोन एक्सचेंज को दोबारा शुरु कर दिया गया है हालांकि इससे पहले शुरु किए गए 17 टेलीफोन एक्सचेंज की सेवाओं रोक दिया गया है। इसके अलावा जम्मू में कई जगहों पर 2जी इंटरनेट सेवा को भी रोक दिया गया। इंटरनेट शनिवार को जम्मू के पांच जिलों में शुरु किया गया था।

बीते पांच अगस्त को केंद्र की मोदी सरकार की ओर से अनुच्छेद-370 के तहत जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को खत्म करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेश में विभाजित करने की घोषणा से पहले राज्य में लैंडलाइन फोन और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं।

कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद काफी हलचल देखने को मिल चुकी है। कश्मीर के नेताओं को नजरबंद रखा गया है। साथ ही कई अलगाववादी नेताओं को भी हिरासत में ले लिया गया था। जिसके बाद कुछ अलगाववादियों और आतंकियों को उत्तर प्रदेश के आगरा लाए जाने की भी खबरें सामने आई थीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like

MERA DDDD DDD DD