ओडिशा को भारत का पहला झुग्गी मुक्त राज्य बनाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व द्वारा राज्य में जग मिशन को चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत राज्य की लगभग तीन हजार झुग्गियों को अपग्रेड किया जाएगा। सफलतापूर्वक चलाए जा रहे इस मिशन के लिए ओडिशा ने यूएन-हैबिटेट वर्ल्ड हैबिटेट अवॉर्ड्स 2023 जीता है। यह पुरस्कार वर्ल्ड हैबिटेट द्वारा यूएन-हैबिटेट के साथ साझेदारी में प्रत्येक वर्ष दुनिया भर के अभिनव, उत्कृष्ट और क्रांतिकारी विचारों और परियोजनाओं की पहचान के लिए दिया जाता है। जग मिशन कार्यक्रम विश्व का सबसे बड़ा भूमि टाइटलिंग और स्लम उन्नयन कार्यक्रम है। जिसका उद्देश्य झुग्गी वासियों के जीवन को सशक्त बनाना है। जग मिशन ओडिशा सरकार की 5टी पहल (ट्रांसपेरेंसी, टेक्नोलॉजी, टीमवर्क, टाइम और ट्रांसफोर्मेशन) है।
गौरतलब है कि इस कार्यक्रम के तहत पिछले पांच वर्षों में 1 लाख 75 हजार परिवारों को भूमि अवधि सुरक्षा प्रदान की गई। 2 हजार 725 मलिन बस्तियो में 100 फीसदी झुग्गियों में पाइप से पानी के कनेक्शन दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त 707 झुग्गियों को पूरी तरह से रहने योग्य घरों में बदल दिया गया है। वहीं 666 झुग्गियों में सौ फीसदी घरों में व्यक्तिगत शौचालय हैं और 8 शहर झुग्गी मुक्त हो गए हैं। जग मिशन के तहत झुग्गी वासियों को भूमि अवधि सुरक्षा प्रदान करने में सफलता के लिए ओडिशा को इससे पहले 2019 में भी वर्ल्ड हैबिटेट अवॉर्ड्स मिल चुका है।
यह भी पढ़ें : इन नौकरियों से जल्द ही अलविदा कह सकते हैं लोग