[gtranslate]
Country Uttarakhand

कोरोना मरीजों के लिए फरिस्ता बनी इस्तियाक टीम, घर-घर पहुंचा रही ऑक्सीजन

कोरोना काल में जहां लोग अपनों के शवों को भी छूने से भाग रहे हैं और उन शवों को नदी में बहा रहे हैं । इस महामारी में टीम इस्तियाक अंसारी किसी फरिश्ते से कम नहीं । टीम के सदस्य अपनी जान की परवाह न करते हुए निशुल्क लोगों की मदद कर रहे है।

पूरे उत्तराखंड में कहीं इस तरह का कोई फ्री ऑक्सीजन सेवा केंद्र शायद ही चल रहा हो। लेकिन सितारगंज में इस्तियाक टीम के द्वारा मरीजों को निशुल्क ऑक्सीजन देकर जनसेवा की सराहनीय पहल की जा रही हैं।

जहां डॉक्टरों की राय लेकर ऑक्सीजन दी जाती हैं । यहां तक कि यूपी के कई जिलों से लोग अपने मरीजों को लेकर पहुंच रहे हैं । इसी टीम के सदस्य रेहान अंसारी ने बताया कि ईद के दिन भी उनकी टीम मरीजों की सेवा में जुटी रही। हम लोगों ने ईद नहीं मनाई और लोगों की निरंतर सेवा करते रहे। आज 34 वा दिन है । हमारी पूरी टीम इस महामारी में लोगों की सेवा कर रही है ।

वही रेहान अंसारी ने कहा कि शहर के किसी अस्पताल में अगर कोई मृत्यु हो जाती है तो उसकी बॉडी वही पड़ी रहती है। अस्पताल द्वारा हमें फोन किया जाता है हम अपनी गाड़ियों से उनको उनके घर तक पहुंचाते हैं। ऐसी टीम की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है।

ना सरकार से कोई मदद ना जनता के जनप्रतिनिधियों का कोई सहयोग। सब आपसी तालमेल से चलाया जा रहा है । वह कहतें हैं कि अब तक टेपों से निशुल्क ऑक्सीजन 120 लोगों को रिफिलिंग करके दे चुके हैं। वही इस्तियाक टीम द्वारा अब तक लगभग 800 लोगों को निशुल्क ऑक्सीजन गैस सिलेंडर उपलब्ध करा कर जाने बचाने का काम किया है।

इस्तियाक टीम में खुद इस्तियाक अंसारी युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष, रेहान अंसारी युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष, ताबीर मलिक व्यापार मंडल उपाध्यक्ष, सोबी मलिक, मोहम्मद हनफी, एजाज सलमानी, सौरभ चौहान, मोहम्मद राजू, सहवास खान, फैज मलिक आदि लोग शामिल है

You may also like

MERA DDDD DDD DD