[gtranslate]
Country

बेंगलुरु में शुरू हुई दो दिवसीय जी-20 बैठक में होगी कई मुद्दों पर चर्चा

आज से जी -20 के तहत बेंगलुरु में वित्त मंत्री और गवर्नरों की दो दिवसीय बैठक की शुरुआत हो गई है। केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण और आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास संयुक्त रूप से इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है। इसमें से एक महत्वपूर्ण मुद्दा मल्टीलेटरल बैंकों को मजबूत करने का है। बैठक की शुरुआत में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व बैंक जैसे वैश्विक ऋणदाताओं की व्यवस्था में सुधार करने की मांग करते हुए यह भी कहा है कि, “वित्तीय संस्थानों पर भरोसे में कमी आई है। आंशिक रूप से यह इसलिए भी है क्योंकि ये संस्थान खुद को बदलने में धीमे पड़ गए हैं। “साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि “दुनिया की आबादी आठ अरब से ज्यादा हो गई है, लेकिन सतत विकास के लक्ष्यों की तरफ बढ़ने की गति धीमी हो गई है। हमें बहुराष्ट्रीय विकास बैंकों को मजबूत करने के लिए मिल कर काम करने की जरूरत है ताकि हम जलवायु परिवर्तन और बढ़े हुए ऋण की वैश्विक चुनौतियों का सामना कर सकें।”

किन मुद्दों पर होगी चर्चा

भारतीय अध्यक्षता में बैठक के उद्देश्य को इस तरह से तैयार किया गया है जो कुछ प्रमुख वैश्विक आर्थिक मुद्दों को सुलझाने के लिए व्यावहारिक और सार्थक दृष्टिकोण पर मंत्रियों और गवर्नरों के बीच विचारों के आदान-प्रदान को बढ़ावा दे सकता है। यह बैठक तीन चरणों में होगी। जिसमें 21वीं सदी की साझा वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के लिए बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत करने पर चर्चा की जाएगी। साथ ही सुदृढ़, समावेशी और टिकाऊ ‘भविष्य के शहरों’ के लिए वित्तपोषण; वित्तीय समावेशन और उत्पादकता को बढ़ाने के लिए डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (डीपीआई) का उपयोग करने जैसे मुद्दों पर भी सदस्य देश के प्रतिनिधि अपनी बात रखेंगे। साथ ही इस बैठक में वैश्विक अर्थव्यवस्था, वैश्विक स्वास्थ्य और अंतर्राष्ट्रीय कराधान से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की जा सकती है, जी 20 के एफएमसीजी की बैठक में चर्चा का मकसद 2023 में जी 20 वित्त ट्रैक के अलग-अलग वर्कस्ट्रीम के लिए एक स्पष्ट जनादेश तैयार करना है।

क्या है जी20

जी 20 कुल बीस वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक के गवर्नर्स का एक समूह है, जो कि विश्व की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के वित्त मंत्रीयों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर्स का एक संगठन है, जिसमें यूरोपीय संघ के अलावा 19 अन्य देश शामिल हैं। जिसका प्रतिनिधित्व यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष और यूरोपीय केंद्रीय बैंक द्वारा किया है। इस वर्ष 17 वें जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 15 और 16 जुलाई 2023 को दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण होगा ।

You may also like

MERA DDDD DDD DD