[gtranslate]
Country

जम्मू से ISI का जासूस गिरफ्तार, आरोपी पंकज शर्मा सोशल मीडिया पर भेजता था फोटो और वीडियो

जम्मू से ISI का जासूस गिरफ्तार, आरोपी पंकज शर्मा सोशल मीडिया पर भेजता था फोटो और वीडियो

जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से बुधवार को एक खबर आई कि उसने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक एजेंट को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम पंकज शर्मा है। बताया जा रहा है कि ये शख्स आईएसआई के लिए काम करता था। पंकज को नरवाल इलाके से पकड़ा गया। पंकज शर्मा को महत्वपूर्ण सूचनाएं और फोटो सीमा पार भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एसएसपी जम्मू श्रीधर पाटिल ने पत्रकारों को बताया कि एक विशिष्ट इनपुट के आधार पर, जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष टीम (एसओजी) ने एक ऑपरेशन शुरू किया और खुफिया एजेंसी के संचालक को महत्वपूर्ण सूचनाओं के आदान-प्रदान में शामिल एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान, उन्होंने पैसे के बदले में सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों के महत्वपूर्ण क्षेत्रों की तस्वीरें और वीडियो पाकिस्तान में अपने हैंडलर्स को भेजता था।

पंकज शर्मा जम्मू के सांबा जिले के तरोर का मूल निवासी हैं।  वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के एक संचालक के रूप में काम कर रहा था और पिछले कुछ सालों से सीमा पार से लगातार संपर्क में था। राज्य में इंटरनेट सेवा बंद होने के बाद बीते छह माह में वह कोई जानकारी पाकिस्तान नहीं भेज पाया था। पुलिस का कहना है कि वो आरोपि पंकज के साथियों पर भी नजर रख रही है। वह नरवाल में एक फल व्यापारी के यहां काम करता था।

पंकज सुरक्षा बलों की इमारतों, शिविरों, पुलों और नालों का वीडियो और फोटो को शूट कर अपने ई-मेल अकाउंट के ड्राफ्ट में सेव कर देता था। उसकी ई-मेल का पासवर्ड आइएसआइ के अधिकारियों के पास भी था जो पाक में बैठ कर उसकी ई-मेल खोलकर तस्वीर और वीडियो को निकाल लेते थे। और उनका प्रयोग कर भारत के विरुद्ध आतंकी हमलों की साजिश रचने में करते थे।

पुलिस के मुताबिक, पंकज शर्मा ने पाकिस्तान का जासूस होने की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस ने बताया कि पंकज शर्मा ने पूछताछ के दौरान बताया कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर संवेदनशील पुलों और सीमावर्ती क्षेत्रों सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की महत्वपूर्ण जानकारियों को अपने पाकिस्तान के हैंडलर को दी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुुसार, पंकज कुछ पैसे पाने के लिए वो ये फोटो और वीडियो पाकिस्तान भेजता था। उसे सोशल मीडिया के जरिए ये सभी जानकारी भेजी है। सूत्रों ने आगे बताया कि उसने जांच एजेंसियों को बताया कि पुल, हाइवे, बॉर्डर की फोटो पाकिस्तान में अपने हैंडलर्स को भेजी हैं। इसके बदले में उसे दो बैंक अकाउंट में पैसे भी मिले हैं। ये दोनों बैंक अकाउंट पंकज शर्मा के हैं। उसने बैंक अकाउंट्स का विश्लेषण संदिग्ध लेन-देन के लिए किया जा रहा है और इसकी जांच चल रही है। बैंक खाते में आईएसआई के एजेंट सऊदी अरब से रुपये भेजते थे।

एसएसपी जम्मू श्रीधर पाटिल और एसएसपी एसओजी जम्मू संदीप मेहता ने इस ऑपरेशन को अंजाम को अंजाम दिया। उन्होंने ने बताया है कि आरोपी के बैंक खातों में भारी रकम के लेनदेन का संकेत मिला है। अभी वे और बैंक खाते भी खंगाले जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के एसएसपी संदीप मेहता का कहना है कि आईएआई के एजेंट जम्मू कश्मीर के युवाओं से फर्जी नाम और पते से दोस्ती करते हैं। बाद में उन्हें लालच देकर जासूसी करवाते हैं। उन्होंने युवाओं को सलाह दी है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वह किसी भी अनजान व्यक्ति से दोस्ती न करें। यदि कोई उन्हें अपने देश से जुड़ी जानकारी देने को कहता है तो उसकी शिकायत तुरंत साइबर पुलिस को करें।

You may also like

MERA DDDD DDD DD