[gtranslate]
Country

पांडा – पांडे के बाद भारती, IPS की नौकरी छोड़ अब उतारेगी आरती

वर्ष 2005 में उत्तर प्रदेश के तत्कालीन आईजी डीके पांडा बहुत चर्चाओं में रहे थे। उनकी चर्चा का कारण खाकी वर्दी छोड़कर राधा रानी का रूप धारण करना था। माथे पर बड़ी सी बिंदी और मांग में भगवान श्री कृष्ण का सिंदूर भरकर वह वृंदावन की गलियों में राधा राधा का नाम जाप करने को चले गए। उनके इसी कृष्ण प्रेम में अब एक और खाकी वर्दी धारी आगे आई है। हरियाणा पुलिस की आईपीएस यह महिला अपनी नौकरी से वीआरएस लेने के साथ ही चर्चाओं में आ गई है।
 हालांकि इससे पहले बिहार के डीजीपी रहे गुप्तेश्वर पांडे अपने कृष्ण प्रेम में पड़ गए थे। बिहार के डीजीपी रह चुके गुप्तेश्वर पांडे जब सियासी गलियों में अपना सिक्का नहीं जमा पाए तो रहे कथावाचक बनकर श्री कृष्ण के गुण गाने लगे।
फिलहाल, हरियाणा की महिला आईपीएस भारती अरोड़ा ने एक बार फिर चर्चाओं को शुरू कर दिया है कि आखिर पुलिस वर्दी में ही अधिकतर वैराग्य क्यों देखने को मिल रहा है। भारती अरोड़ा का 2031 में रिटायरमेंट होना था । लेकिन उससे 10 साल पहले ही उन्होंने 24 जुलाई को एक पत्र के जरिए वीआरएस लेने के लिए अप्लाई किया है।
भारती ने अपनी पुलिस सेवा को 23 साल दिए हैं। वह 1998 बैच की आइपीएस अधिकारी हैं।  भारती अरोड़ा ने 7 सितंबर 1998 को सेवा शुरू की थी और उनकी सेवानिवृत्ति 31 मार्च 2031को होनी है। लेकिन इससे पहले ही वह सेवानिवृती के लिए आवेदन कर चुकी है।
भारती ने अपने वीआरएस के लिए अप्लाई करते हुए सरकार से तीन महीने के नोटिस पीरियड से भी छूट देने की गुजारिश की है। उनके आवेदन पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि कई वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी उनको समझाने का प्रयास कर रहे हैं। उधर दूसरी तरफ उनके वीआरएस को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने इसकी पुष्टि की है। विज के अनुसार अंबाला रेंज की आइजी भारती अरोड़ा ने वीआरएस के लिए आवेदन किया है। नियमों के अनुसार जो भी औपचारिकताएं पूरी करनी होती हैं। इसके चलते उन्हें पूरा किया जा रहा है।
फिलहाल भारती खाकी वर्दी उतार कर वह धार्मिक चोला धारण करने का पूरा मन बना चुकी है। बकौल भारती अरोड़ा “अब वह आगे की जिंदगी धार्मिक तरीके से बिताना चाहती है।” गौरतलब है कि पचास वर्ष की हो चुकीं भारती अरोड़ा की शादी हरियाणा कैडर के आइपीएस विकास अरोड़ा से हुई थी। अपनी सेवा के दौरान वह हरियाणा में राजकीय रेलवे पुलिस में एसपी, अंबाला एसपी, कुरुक्षेत्र एसपी, राई स्पो‌र्ट्स कांप्लेस में प्रिंसिपल तथा करनाल रेंज में आइजी रह चुकी है। फिलहाल वह अंबाला के आईजी पद पर तैनात थी।
 याद रहे कि वर्ष 2007 में 18 फरवरी को जो अटारी जाने वाली समझौता एक्सप्रेस में बम ब्लास्ट हुआ था, उसमें जाँच के दौरान भारती अरोड़ा की अहम भूमिका थी। उस समय भारती हरियाणा राजकीय रेलवे पुलिस में एसपी थीं। इसके अलावा वह जहाँ-जहाँ एसपी या आइजी रहीं वह अपने बेहतरीन परफार्मेंस के कारण चर्चाओं में रही। भारती ने पिछले दिनों एक कबूतरबाजी गैंग का भी पर्दाफाश किया था। जिसमें हरियाणा में प्रदेश में अवैध रूप से लोगों को विदेश भेजने के मामले की जाँच को भी भारती ने अंजाम दिया।

You may also like

MERA DDDD DDD DD