2011 बैच के आईपीएस अधिकारी अजयपाल शर्मा के मुश्किल भरे दिन अभी कम होने का नाम नही ले रहे है। पहले नोएडा के एसएसपी रहे वैभव कृष्ण के द्वारा अजयपाल शर्मा सहित पांच अधिकारियों पर प्रदेश में रिश्वत लेकर ट्रांसफर पोस्टिंग कराने के मामलों की जांच पहले से ही चल रही है। इसके बाद गाजियाबाद की एक महिला ने शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए थे। जिसमें अजयपाल शर्मा द्वारा दीप्ति शर्मा से शादी करने से लेकर फर्जी मामले दर्ज कराने के मुकदमें चल रहे है।
पहले इनकी जांच एसआईटी द्वारा की जा रही थी । लेकिन अब प्रदेश शासन ने जांच सीबीसोआईडी को सौप दी है। जिसमें यह पता लगाया जाएगा कि दीप्ति शर्मा के खिलाफ जो केस दर्ज कराए गए उनमें कितनी सच्चाई है। हालांकि दीप्ति शर्मा ने अजयपाल शर्मा पर जो शादी करने की बात कही दी उसमें कोई दम नहीं निकला है।
गौरतलब है कि मूल रूप से गाजियाबाद की रहने वाली दीप्ति के प्रार्थना पत्र पर विगत 9 मार्च 2020 को लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। शासन के गृह विभाग के निर्देश पर दर्ज किए गए इस मुकदमे में शर्मा के अलावा पुलिसकर्मियों समेत कई अन्य भी आरोपी बनाए गए हैं। शासन के निर्देश पर इस मुकदमे की जांच पहले एसआईटी कर रही थी ।
दीप्ति ने शासन के उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी कि डॉ. शर्मा ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कुछ पुलिसकर्मियों की मदद से उसके खिलाफ ये फर्जी मुकदमे दर्ज करवाए थे । ये मुकदमे उन्हीं जिलों में दर्ज हैं, जहां डॉ. शर्मा एसपी व एसएसपी रहे हैं।
अजयपाल शर्मा की पत्नी होने का दावा करने वाली दीप्ति के खिलाफ गौतमबुद्धनगर (नोएडा), गाजियाबाद और रामपुर में अलग-अलग आरोपों में छह मुकदमे दर्ज हैं। याद रहे कि गाजियाबाद में दर्ज ठगी के एक मुकदमे में दीप्ति को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था।
यहा यह भी उल्लेखनीय है कि गाजियाबाद के पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रहे अजयपाल शर्मा और महिला वकील दीप्ति शर्मा की शादी का दावा फर्जी निकला है। विवाह निबंधन कार्यालय (मैरिज रजिस्ट्रार ऑफिस) के रिकॉर्ड में वर्ष 2016 में दोनों के नाम से कोई मैरिज रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया।
रजिस्ट्रार विवाह (पंचम) दयानंद की ओर से जारी पत्र में इस नाम के किसी विवाह पंजीयन कराने का खंडन किया गया है। महिला का दावा गलत निकलने के बाद आईपीएस अजयपाल शर्मा के खिलाफ लखनऊ में दर्ज मुकदमे में थोडी राहत मिलती नजर आई थी । जानकारी के लिए बता दे कि आईपीएस अधिकारी अजयपाल शर्मा वर्तमान में पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में तैनात हैं।
डासना जेल में बंद रही दीप्ति शर्मा ने खुद को आईपीएस अधिकारी अजयपाल शर्मा की पत्नी बताया था। उसने दावा किया था कि 2016 में अजयपाल शर्मा से उसने शादी की थी। शादी का रजिस्ट्रेशन गाजियाबाद के मैरिज रजिस्ट्रार ऑफिस में कराया गया था। महिला ने खुद को वकील बताकर सुप्रीम कोर्ट में वकालत करने की बात भी कही थी।