[gtranslate]
Country

टीम ग्राम पाठशाला की पहल : लाइब्रेरी उदघाटन में नेताओं की नो एट्री, जज हुए मंचासीन

मौका था गौतम बुध नगर के कल्दा गांव में लाइब्रेरी के उद्घाटन का। अक्सर उद्घाटन अवसर पर किसी नेता की गरिमामयी उपस्थिति होती है। उस पर भी तुर्रा यह कि कोई विधायक और सांसद हो तो उद्घाटन चकाचौंध से भरपूर होता है। लेकिन यह “ग्राम पाठशाला ” का मिशन है ।

यहां नेताओं को ना तो मंचासीन किया जाता है और ना ही लोकलुभावन भाषण सुनाने का मौका दिया जाता है। यहां किसी राजनीतिक पार्टी की चर्चा नहीं होती, बल्कि आज की युवा पीढ़ी को पढ़ाई के क्षेत्र में कैसे आगे बढ़ाया जाए और उन्हें कैसे अफसर बनाया जाए इस पर चिंतनीय वार्ता की जाती है। इस वार्ता में अधिकारी अपने शैक्षिक अनुभव शेयर करते हैं।

कल्दा के इस कार्यक्रम में आज नेता नहीं थे बल्कि चार – चार जज थे और दो पीसीएस ऑफिसर थे। विनोद कुमार चौरसिया सीनियर (ADJ), ईश्वर सिंह नागर (ADJ) , दिनेश नागर (ADJ) , जयवीर नागर (ADJ), हरेन्द्र चपराना (PCS) व रविन्द्र शास्त्री (PCS) तथा मोटीवेशन गुरू अमर चौधरी उपस्थित रहें।

ग्राम गनौली से शुरू हुआ मिशन लाइब्रेरी का आगाज अब ग्रेटर नोएडा के गांवो तक आ पहुंचा है । दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर लाल बहार के नेतृत्व और दिशा निर्देशन में शुरू हुए इस मिशन के अधिकतर कार्यकर्ता सरकारी कर्मचारी हैं । जो गांव के लोगों को आधुनिक लाइब्रेरी बनाने के लिए प्रेरित करने का काम करतें हैं। युवा पीढ़ी को पढ़ने का माहौल प्रदान कर उनका भविष्य उज्ज्वल कर रहे हैं।

कल्दा के ग्राम प्रधान योगेंद्र नागर ने लाइब्रेरी की स्थापना के लिए पंचायत भवन का एक बड़ा हॉल तैयार कराया है। जिसमें 27 छात्र एक साथ बैठकर अध्ययन कर सकते हैं। इस लाइब्रेरी के लिए ग्राम प्रधान योगेंद्र नागर ने अपने घर के पंखे तक उतारकर लगा दिए। यही नहीं बल्कि गांव के लोगों ने मिलकर इस लाइब्रेरी के लिए आर्थिक सहयोग किया।

यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि ग्राम पाठशाला की कोई भी लाइब्रेरी किसी नेता या व्यक्ति विशेष की आर्थिक सहायता पर निर्भर नहीं होती है। बल्कि जिस गांव में वह बनती है ,उस गांव के समस्त जन लाइब्रेरी को आर्थिक सहयोग देकर खड़ा करते हैं। अब तक ग्राम पाठशाला के इस मिशन में दर्जनों गांव में आधुनिक लाइब्रेरी अस्तित्व में आ चुकी है।

इन आधुनिक लाइब्रेरी को राजनीति से बचाने के लिए इनका उद्घाटन गांव के शैक्षिक टॉपर बच्चों से कराया जाता है। कल्दा गांव में भी आज शिक्षा में सबसे अव्वल आए गांव के तीन बच्चों अशीष, अनुज और निशांत नागर के द्वारा लाइब्रेरी का उद्घाटन करा कर मिसाल पेश की गई। कार्यक्रम का संचालन डाँ. जितेंद्र नागर ने किया।

You may also like

MERA DDDD DDD DD