भारत में जारी कोरोना वायरस की महामारी के बीच मध्य प्रदेश में 62 वर्षीय डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी की कोविड- 19 बीमारी से मौत हो गई है।
इंदौर के सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया कि डॉ शत्रुघ्न पंजवानी पिछले दिनों कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे और उनका उपचार चल रहा था।उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी, गुरुवार सुबह उनकी मौत हो गई।
मध्यप्रदेश में किसी डॉक्टर की मौत कोरोना की वजह से पहली बार हुई है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉ. शत्रुघ्न पंजवानी को ट्विटर के माध्यम से श्रद्धांजलि दी है।
शिवराज सिंह चौहान ने अपने एक ट्वीट में लिखा है, “दूसरों के अमूल्य जीवन की रक्षा और #COVID19 के विरुद्ध युद्ध लड़ते हुए बलिदान हो जाने वाले डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी जी की आत्मा की शांति के लिए हम सब प्रदेशवासी ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना करते हैं, आप जैसे महामानव को कभी भुलाया न जा सकेगा। विनम्र श्रद्धांजलि!”
इस मौत के बाद प्रशासन ज्यादा सर्तक हो गया है। प्रशासन ने डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ़ों को ज्यादा सावधानी बरतने की हिदायत दी है।