दुनिया की प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में शुमार फोर्ब्स हर साल दुनिया की पावरफुल महिलाओं की सूची जारी करती है। इस बार फोर्ब्स द्वारा दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अमेरिका की नवनिर्वाचित वाइस प्रेजिडेंट कमला हैरिस, बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार शॉ और एचसीएल एंटरप्राइज के सीईओ रोशनी नादर मल्होत्रा का नाम भी शामिल है। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल लगातार दसवें साल इस सूची में सबसे ऊपर हैं।
भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री सीतारमण इस सूची में 41वें स्थान पर हैं। मल्होत्रा जहां 55 वें स्थान पर आते हैं, वहीं भारत की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला किरण मजूमदार शॉ 68 वें स्थान पर हैं । लैंडमार्क ग्रुप की चेयरवुमन रेणुका जगतानी 98 वें स्थान पर रहीं। इस बीच, भारतीय मूल की पहली महिला और अमेरिकी उप राष्ट्रपति चुनी गई भारतीय मूल की महिला कमला हैरिस इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
फोर्ब्स ने कहा, “मर्केल यूरोप की प्रमुख नेता हैं और जर्मनी को वित्तीय संकट से उबारकर क्षेत्र की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का नेतृत्व कर रही हैं. डोनाल्ड ट्रंप का विरोध कर जर्मनी में दस लाख से अधिक शरणार्थियों को रहने अनुमति देने वाली मर्केल का नेतृत्व बेहद मजबूत रहा है. सबसे बड़ा सवाल है कि लोग अब पूछ रहे हैं कि मर्केल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उनकी जगह कौन लेगा।”
हैरिस का जन्म कैलिफोर्निया में एक भारतीय मां और जमैका के पिता के यहां हुआ था । वह जल्द ही अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनने जा रही हैं। निर्मला सीतारमण ने हालांकि पिछले साल फोर्ब्स द्वारा दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में पदार्पण किया था । 2019 में उन्होंने सुपरसोनिक जेट में उड़ान भरी, जो एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा करने वाली तीसरी भारतीय थी। वह उड़ान भरने वाली पहली पूर्णकालिक महिला रक्षा मंत्री रही हैं।
बेंगलुरु मुख्यालय वाली बायोटेक कंपनी बायोकॉन के चैयरपर्सन मजूमदार शॉ को इस साल जुलाई में आईएमसी लेडीज विंग वुमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया था। उन्हें चार दशकों से अधिक की उद्यमशीलता यात्रा के लिए विश्व EY उद्यमी ऑफ द इयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
रोशनी नादर मल्होत्रा हाल ही में भारत की सबसे धनी महिलाओं में रही है। जो एचसीएल की सह-स्थापना करने वाले शिव नादर की बेटी हैं । मल्होत्रा ने अमेरिका के केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। वह विश्व आर्थिक मंच के फोरम ऑफ यंग ग्लोबल लीडर्स इनिशिएटिव की पूर्व छात्र भी हैं।