[gtranslate]
Country Positive news

बेंगलुरु में बना भारत का पहला एयरकंडीशंड रेलवे स्टेशन

दुनियाभर में ट्रेन में सफर हर एक इंसान करता है और हर कोई सुलभ और आरामदायक यात्रा का अनुभव करना चाहता है। इसलिए अब ट्रेन की यात्रा को अधिक आरामदायक और सुविधाजनक बनाने के लिए लगातार काम चल रहा है। हाल ही में ट्रेनों की गति बढ़ाई गई है, तो वहीं दूसरी तरफ रेलवे स्टेशनों को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों से बेहतर बनाने का काम भी जारी है।

बैंगलोर में एक रेलवे टर्मिनल को विश्व स्तर के रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है। जिसे हर कोई देखकर हैरान है कि क्या वाकई में ये बेंगलुरु का रेलवे स्टेशन है। तो ये बिल्कुल सच है इस रेलवे स्टेशन पर आपको वो सभी सुविधाएं मिल सकेंगी जो आपको एक एयरपोर्ट पर मिलती हैं।

दरअसल, फिलहाल बेंगलुरु में भारत का पहला केंद्रीकृत एयर कंडीशनर रेलवे टर्मिनल (केंद्रीकृत एसी रेलवे टर्मिनल) बनाया गया है। देश में इस पहले केंद्रीयकृत वातानुकूलित रेलवे स्टेशन का नाम सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल रखा गया है। ये लगभग सुविधाएं देने के लिए एकदम तैयार है। फिलहाल इसे अभी लोगों के लिए खोला नहीं गया है लेकिन जल्द ही इसे शुरू किया जाएगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा इसकी कुछ तस्वीरों को जारी किया गया है।

नाइजीरिया में आतंकियों ने छात्राओं के बाद अब शिक्षकों का किया अपहरण

बेंगलुरु के बेप्पनहल्ली इलाके में पहला एसी रेलवे टर्मिनल बनाया गया है। इस स्टेशन के शुरू होने के बाद, केएसआर बेंगलुरु और यशवंतपुर स्टेशनों पर भीड़ कम की जा सकेगी।

यह एसी रेलवे स्टेशन सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इस रेलवे स्टेशन पर आपको बिल्कुल एयरपोर्ट जैसा लगेगा। केंद्रीयकृत एसी टर्मिनल को बनाने में लगभग 314 करोड़ रुपये की लागत आई है।

देश के पहले एसी रेलवे स्टेशन के शुरू होने से अब बेंगलुरू तक अधिक एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जा सकेंगी। इसका एक बड़ा बेनिफिट ये होगा कि इससे कर्नाटक के अधिकतर जिले रेल लाइन के माध्यम से राजधानी बेंगलुरु से जुड़ पाएंगे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD