[gtranslate]
Country

​फेसबुक क्यों छोड़ रही हैं महिलाएं ​? 

भारत को फेसबुक (मेटा) के लिए सबसे बड़ा बाजार माना जाता है। लेकिन इस बड़े बाजार में फेसबुक को अपने यूजर्स को बढ़ाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। सोशल मीडिया साइट पर अश्लीलता की भरमार के कारण महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। जिसके चलते बड़ी संख्या में महिलाओं ने फेसबुक से किनारा कर लिया है। इस बात का खुलासा खुद मेटा ने किया है।

दरअसल, मेटा ने भारत में कारोबारी चुनौतियों को लेकर दो साल तक रिसर्च की है। इसी रिसर्च साल 2021 में पूरी हुई है। इसके नतीजों की रिपोर्ट कंपनी ने एक आंतरिक कर्मचारी मंच पर प्रकाशित की है।


रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की महिलाओं ने पुरुषों के प्रभुत्व वाले सोशल नेटवर्क फेसबुक से किनारा कर लिया है। अपने से जुड़ी सुरक्षा को देखते हुए महिलाओं ने फेसबुक को छोड़ दिया है। महिलाओं के सोशल मीडिया एकाउंट्स पर बिना जान पहचान वाले लोग का बने रहने को सबसे बड़ी समस्या बताया गया है। इस आंतरिक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में अन्य देशों की तुलना में सबसे अधिक नकारात्मक सामग्रियां चलन में हैं और महिलाओं को पीछे छोड़कर मेटा यहां नाकामयाब साबित हुआ है।

रिपोर्ट में अश्लील कंटेंट, जटिल एप डिजाइन, भाषाई बाधा और वीडियो कंटेंट चाहने वाले इंटरनेट यूजर्स के बीच अपील की कमी को फेसबुक यूजर्स न बढ़ने का कारण बताया गया है। कंपनी की यह शोध रिपोर्ट हजारों लोगों के सर्वे पर आधारित है।


इसमें कहा गया है कि फेसबुक के 45 करोड़ यूजर्स भारत से हैं। भारतीय यूजर्स की संख्या बाकी सभी देशों से अधिक है। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि फेसबुक में कंपनी के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप व इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म के मुकाबले पिछले साल से कमी दर्ज हुई है।

फोटो के दुरुपयोग की चिंता

सर्वे में 79 फीसदी महिला फेसबुक यूजर्स ने कंटेंट/फोटो के दुरुपयोग के बारे में चिंता जाहिर की है। वहीं, बीते सात दिनों में 20-30 फीसदी महिलाओं ने फेसबुक पर अश्लीलता से वास्ता पड़ने की बात को माना है। यही वजह है कि भारत में 34 फीसदी महिलाओं ने लॉक प्रोफाइल फीचर आने के बाद से जून 2021 तक, इस फीचर को काफी अपनाया है।

सुरक्षा टीम की चौगुनी


फेसबुक से महिलाओं का दूर जाना देखते हुए मेटा प्रवक्ता द्वारा कहा गया है कि वर्ष 2016 के बाद से कंपनी की ओर से सुरक्षा और निजता पर काम करने वैश्विक टीम के आकार को चौगुना कर दिया गया है। इस साल जनवरी से अप्रैल के बीच किसी के द्वारा रिपोर्ट किए जाने से पहले ही 97 फीसदी से अधिक अश्लील और यौन सामग्री को रिमूव किया गया है।

यह भी पढ़ें :पशुओं के भविष्य को लेकर चिंतित हैं ईरानी

You may also like

MERA DDDD DDD DD