[gtranslate]
Country

भारत में धर्मांतरण के लिए फंडिंग करती हैं अमेजन,पत्रिका द ऑर्गनाइजर का गंभीर आरोप 

 

भारत में धर्मांतरण के लिए फंडिंग हो रही हैं आरएसएस से जुड़ी पत्रिका द ऑर्गनाइजर ने अपने नवीनतम अंक में इसका खुलासा किया हैं | आरोप  दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon पर हैं पत्रिका ने ‘अमेजिंग क्रॉस कनेक्शन’ शीर्षक नाम से एक स्टोरी की हैं  जिसमें बताया गया हैं  कि पूर्वोत्तर भारत में धर्मांतरण के लिए अमेज़न  फंडिंग करती हैं | यही नहीं पत्रिका ने यह भी आरोप लगाया कि कंपनी का ‘अमेरिकन बैपटिस्ट चर्च’ नामक एक संगठन के साथ वित्तीय संबंध है इस चर्च को अमेजन कई मोके पर फंडिंग भी करती आयी हैं |

पत्रिका ने कहा है, “ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी Amazon अमेरिकन बैपटिस्ट चर्च (ABM) द्वारा संचालित ईसाई धर्मांतरण मॉड्यूल का वित्तपोषण कर रही है।  यह चर्च अमेजन के अलावा और भी कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों से मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए फंडिंग करवा रहा है।

पत्रिका के द्वारा यह भी आरोप लगाया गया है कि एबीएम भारत में अखिल भारतीय मिशन (एआईएम) नाम से एक मोर्चा चला रहा था। “यह उनका फ्रंटल संगठन है जिसने अपनी वेबसाइट पर खुले तौर पर दावा किया है कि उन्होंने पूर्वोत्तर भारत में 25 हजार लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तित किया है।” पत्रिका ने कहा,की  “अमेजन एक भारतीय द्वारा प्रत्येक खरीद पर पैसे दान करके अखिल भारतीय मिशन के धर्मांतरण मॉड्यूल का समर्थन कर रहा है।”

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने सितंबर माह में इस मुद्दे पर संज्ञान लिया है  एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने  द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि आयोग को सितंबर में अरुणाचल प्रदेश से अनाथालयों के माध्यम से अवैध रूप से किए जा रहे धर्मांतरण और कथित तौर पर अमेजन द्वारा वित्त पोषित होने की शिकायत मिली थी। उन्होंने कहा, “हमने तुरंत मामले का संज्ञान लिया और अमेजन को सितंबर में एक नोटिस भेजा। लेकिन अमेजन ने कोई जवाब नहीं दिया। फिर मैंने अक्टूबर में अमेजन को एक समन जारी किया। जिसके  बाद 1 नवंबर 2022 को  एनसीपीसीआर  के कार्यालय में अमेजन इंडिया के तीन अधिकारियों ने मुलाकात की।”

अमेजन ने आरोपों को किया ख़ारिज

 अमेजन ने इन गंभीर आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि अमेजन इंडिया का अखिल भारतीय मिशन या उसके सहयोगियों के साथ कोई संबंध नहीं है और न ही अमेजन स्माइल प्रोग्राम अमेजन इंडिया मार्केटप्लेस पर संचालित होता है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD