अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच आज मंगलवार को हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता हुई। दोनों नेताओं ने इस दौरान तीन अरब डॉलर की रक्षा सौदे पर हस्ताक्षार किए। राष्ट्रपति ट्रंप ने इस दौरान भारत और प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपने मजबूत रिश्तों का जिक्र किया।
#WATCH live from Delhi: US President Donald Trump addresses media https://t.co/1ctunru0fX
— ANI (@ANI) February 25, 2020
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वह भारत के इस दौरे को कभी नहीं भूलेंगे। साथ ही उन्होंने अपने शानदार वेलकम के लिए सभी भारतीयों को धन्यवाद दिया। दोनों देशों के बीच हुए समझौते में अमेरिका के 23 एमएच 60 रोमिया हेलीकॉप्टर और छह एएच 64ई अपाचे हेलीकॉप्टर सौदा शामिल है। ये दोनों हेलीकॉप्टर हर तरह के मौसम में किसी भी समय हमला कर पाने में सक्षम होगा। चौथी पीढ़ी वाले ये हेलीकॉप्टर छिपी हुई पनडुब्बियों पर भी आक्रमण कर सकता है। संयुक्त बयान में ट्रंप ने कहा कि इस सौदे से दोनों देशों के बीच रक्षा संबंध मजबूत होंगे।
Cooperation on defence & security is an important part of the Indo-US strategic partnership.
Our trade has also grown in double-digit in the last 3 years. President Trump and I have agreed to give legal shape to talks on trade between our Commerce Ministers: PM Modi pic.twitter.com/3pAYMhkiN7
— BJP (@BJP4India) February 25, 2020
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “वाणिज्य मंत्रियों ने व्यापार पर सकारात्मक बात हुई है हमारी टीमों को इस व्यापार वार्ता को अंतिम रूप देना चाहिए। हम एक बड़े व्यापार सौदे पर बातचीत करने को लेकर भी सहमत हुए हैं। वैश्विक स्तर पर हमारे संबंध समान लोकतांत्रिक मूल्यों पर निर्भर हैं।”
#WATCH "It has been an honour to be here. You have a very special Prime Minister, he really knows what he is doing. He is a tough man. He has done a fantastic job. We work very closely together,"US President Donald J Trump interacting with business leaders in Delhi pic.twitter.com/woncbUEiG7
— ANI (@ANI) February 25, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने आतंकवाद के मुद्दे पर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी और मैं अपने नागरिकों को कट्टर इस्लामी आतंकवाद से बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अमेरिका पाकिस्तान की धरती से चल रहे आतंकवाद को रोकने के लिए कदम उठा रहा है। दोनों देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने पर सहमत हैं।” वहीं भारत के प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आतंक के समर्थकों को जिम्मेदार ठहराने के लिए आज हमने अपने प्रयासों को और बढ़ाने का निश्चय किया है। आज हमारे बीच ड्रग तस्करी, नार्को-आतंकवाद और संगठितत अपराध जैसी गंभीर समस्याओं के बारे में एक नए मेकैनिज्म पर भी सहमति हुई है।”
On trade, our Commerce Ministers had constructive interactions. @POTUS and I agreed to give a legal shape to the understanding between our Ministers so far.
It is the view of both nations to begin negotiations for a trade deal that will be mutually beneficial. pic.twitter.com/MV25IxHNrN
— Narendra Modi (@narendramodi) February 25, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त संवाददाता संबोधन में कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप ने मादक पदार्थ और इससे जुड़ी समस्याओं से निपटने को प्राथमिकता दी है। आज हमारे बीच मादक पदार्थों की तस्करी, मादक पदार्थ से जुड़े आतंकवाद और संगठित अपराध जैसी गम्भीर समस्याओं के बारे में एक नए तंत्र पर भी सहमति बनी।” वहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “हमने मादक पदार्थ रोधी केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया। हम सतत् परियोजनाओं के लिए ‘ब्लू डॉट नेटवर्क’ पर काम कर रहे हैं।”
During talks with @POTUS today, we discussed cooperation in sectors including defence, security, connectivity, energy, technology and more.
We agreed to work towards further cementing people-to-people linkages between our nations. pic.twitter.com/pfIqHYoXmO
— Narendra Modi (@narendramodi) February 25, 2020
ट्रम्प ने बताया कि उभरते 5G वायरलेस नेटवर्क के महत्व और तकनीक की आवशकता स्वतंत्रा, प्रगति, समृद्धि पर चर्चा हुई। इसका इस्तेमाल अभिव्यक्ति की आजादी को दबाने के लिए नहीं होना चाहिए।
Yet another excellent meeting and talks with my friend @realDonaldTrump.
Relations between India and USA are not merely ties between two governments. Ours is a friendship that is people-driven and people centric.
Our nations are cooperating extensively, which is a great sign. pic.twitter.com/VPA8jdhAtI
— Narendra Modi (@narendramodi) February 25, 2020
ट्रम्प ने निर्यात के बारे में कहा, “जबसे मैंने राष्ट्रपति का कार्यभार संभाला है तब से भारत में अमेरिकी निर्यात लगभग 60 प्रतिशत है और उच्च गुणवत्ता वाली अमेरिकी ऊर्जा का निर्यात 500 प्रतिशत बढ़ा है।” उन्होंने ये भी कहा कि मैं आशावादी हूँ।
हिंद-प्रशांत क्षेत्र के बारे में ट्रम्प ने कहा, “अमेरिका भारत के साथ संतुलित ट्रेड चाहता है। हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। नशीली दवा के कारोबार को रोकने के लिए हमने समझौता किया है।”
US President Donald J Trump interacting with business leaders in Delhi: It has been an honour to be here. You have a very special Prime Minister, he really knows what he is doing. He is a tough man. He has done a fantastic job. We work very closely together pic.twitter.com/NJ507uXLiu
— ANI (@ANI) February 25, 2020
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “वैश्विक स्तर पर भारत और अमेरिका का सहयोग हमारे समान लोकतांत्रिक मूल्यों और उद्देश्यों पर आधारित हैं। खासकर हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के लिए यह सहयोग विशेष महत्व रखता है।” प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा कि तेल और गैस के लिए अमेरिका भारत का एक बहुत महत्वपूर्ण स्रोत बन गया है। उन्होंने कहा भारत अमेरिका गठजोड़ उद्योग 4.0 और 21वीं शताब्दी की अन्य उभरती प्रौद्योगिकी पर भी नवोन्मेष और उद्यमिता के नए मुक़ाम स्थापित कर रहा है।