[gtranslate]
Country

विश्व के टॉप 100 विश्वविद्यालयों में भारत दूसरे स्थान पर, चीन को मिली पहली रैंक

विश्व के टॉप 100 विश्वविद्यालयों में भारत दूसरे स्थान पर, चीन को मिली पहली रैंक

दुनिया की उभरती अर्थव्यवस्थाओं के शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों में इस साल भारत के 11 संस्थानों ने जगह बनाई है। भारत के 11 संस्थानों ने सुधार के हिसाब से टॉप 100 में अपनी जगह बनाकर शानदार प्रदर्शन किया है। 16वीं रैंक के साथ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है।

पिछली बार से आईआईटी खड़गपुर 23 पायदान पार कर 32 वें स्थान पर पंहुचा है। तो वहीं, आईआईटी दिल्ली ने 28 स्थान की छलांग के साथ 38वीं रैंकिंग हासिल की। इस रैंकिंग पर टाइम्स हायर एजुकेशंस के मुख्य अधिकारी फिल बैटी ने कहा, “इस रैंकिंग से यह स्पष्ट है कि भारतीय उच्च शिक्षा में खूब प्रगति की जा रही है और यह एक रोमांचक मोड़ पर है जिसके आगामी परिणाम बेहद शानदार होंगे। इसके अलावा उभरती अर्थव्यवस्थाओं में शिक्षा को लेकर खूब काम हो रहा है।”

मंगलवार को टाइम्स की ओर से हायर एजुकेशंस इमरजिंग इकोनॉमीज यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 जारी की गई थी। इस रैंकिंग में 47 देशों के 100 बड़े विश्वविद्यालय को वरीयता दी गई। भारत अपने शानदार प्रदर्शन के साथ टॉप 100 में सर्वाधिक विश्वविद्यालयों के मामले में दूसरे स्थान पर है। चीन को अपने 30 विश्वविद्यालय के साथ पहला स्थान मिला है। टाइम मैग्जीन की ओर से कुल 533 विश्वविद्यालयों के नाम जारी किए हैं जिनमें भारत के 56 विश्वविद्यालय हैं।

आईआईटी मद्रास 12 रैंक चढ़कर 63वें पायदान पर पहुंच गया। साथ ही आईआईटी रोपड़ और इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी ने पहली बार टॉप 100 में स्थान हासिल किया। साल 2017 में मोदी सरकार की ओर से शुरू संस्थानों की श्रेष्ठता योजना का असर इस रैंकिंग में नजर आया। योजना में पार्टनर अमृता विश्व विद्यापीठ विश्वविद्यालय 51 पायदान से ऊपर चढ़कर पहली बार टाइम्स की टॉप सूची में जगह बना पाया है।

पिछले साल अमृता विश्व विद्यापीठ की 141 रैंकिंग थी। लेकिन इस बार 90 है। इसके साथ ही योजना में सम्मिलित आईआईटी संस्थानों को भी सूची में स्थान मिला है। इस रैंकिंग की शुरुआत 2014 में हुई थी। 2014 के बाद से यह सिर्फ दूसरा मौका है, जब दुनिया के 100 संस्थानों में से 11 संस्थान भारत के हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD