दिल्ली और तेलंगाना में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि इन दोनों मरीजों के पुराने रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला है कि ये दोनों इटली और दुबई गए थे। इन दोनों मामलों के सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर अब पांच हो गई है। केंद्रीय मंत्री ने 2 मार्च, सोमवार को बताया कि सभी 21 हवाई अड्डों, 12 बड़े बंदरगाहों और 65 छोटे बंदरगाहों पर यात्रियों की स्कीनिंग की व्यवस्था की गई है। अभी तक 5,57,431 लोगों की हवाई अड्डों पर स्क्रीनिंग की जा चुकी है। विभिन्न बंदरगाहों पर 12,431 यात्रियों की जांच की गई।
Union Health Minister Dr Harsh Vardhan: Under the travel advisory, existing visas including e-visas will remain suspended for China and Iran. As the situation develops, the travel restrictions may be further extended to other countries also. #coronavirus pic.twitter.com/0DUv6fxKAv
— ANI (@ANI) March 2, 2020
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जैसे-जैसे स्थिति बदल रही है, अन्य देशों पर भी यात्रा प्रतिबंध लगाने पर विचार किया जा सकता है। मौजूदा यात्रा एडवाइजरी के अंतर्गत चीन और ईरान के ई-वीजा समेत सभी तरह के वीजा को निलंबित किया जा चुका है। अगर स्थिति आगे बदलती है, तो अन्य देशों पर भी यह एडवाइजरी लागू की जा सकती है।
Union Health Minister Dr Harsh Vardhan: We advise Indians to avoid non-essential travel to China, Iran, Korea, Singapore, and Italy. pic.twitter.com/WEdkCMvDn7
— ANI (@ANI) March 2, 2020
डॉ हर्षवर्धन की ओर से भारतीयों को सलाह दी गई है कि अगर बहुत आवश्यक न हो तो चीन, ईरान, कोरिया, सिंगापुर और इटली जाने से बचे। साथ ही उन्होंने कहा कि हमने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं और अन्य देशों पर करीब से निगाह बनाए हुए हैं। हम इस पर भी चर्चा कर रहे हैं कि क्या हमें अपने फैसलों की फिर से समीक्षा करनी है और किसी एक ही दिशा पर फोकस करना है।
इस बीच तेलंगाना में एक और मरीज के पुष्टि होने पर राज्य के स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक रमेश रेड्डी ने कहा कि मरीज का हैदराबाद स्थित एक अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है।