[gtranslate]
Country

कोरोना मामलों में अमेरिका से भी आगे निकलने लगा है भारत 

देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण अब तेजी से  बढ़ता जा रहा है। इस वायरस से संक्रमितों की संख्या में दिन -प्रतिदिन  बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले दो दिनों से तो भारत ने अमेरिका और ब्राजील को भी पीछे छोड़ दिया है । देश में तीन अगस्त को 52 हजार और आज  चार अगस्त को 50 हजार संक्रमित मिले हैं, वहीं अमेरिका में 46 हजार और ब्राजील में 18 हजार केस ही सामने आए।

कोरोना से जुड़े दुनियाभर के देशों के आंकड़े जुटाने वाली वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 50,629 नए मामले सामने आए। इस दौरान देश में 810 लोगों की और मौत हो गई। मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 38,971 पहुंच गया है। अमेरिका में इसी दौरान 48,622 मामले सामने आए और 568 लोगों की जान गई। हालांकि, अमेरिका में कुल मौतों की संख्या भारत के मुकाबले कहीं अधिक है। अमेरिका में अब तक 158,929 लोगों की जान गई है।

एक दिन पहले, ऐसा पहली बार हुआ था जब अमेरिका की तुलना में भारत में ज्यादा मामले सामने आए थे। अमेरिका में तब 49,562 नए मामले सामने आए थे, जबकि 467 लोगों की जान गई थी तो भारत में नए मामलों का यह आंकड़ा 52,783 पहुंच गया था। इसके अलावा, 758 लोगों की मौत हुई थी।

भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले  18 लाख के पार पहुंच गए। इस समय देश में 1,855,331 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा, 38,971 लोगों की जान गई है। हालांकि, कई एक्सपर्ट्स का दावा है कि चिंता की ज्यादा बात इसलिए नहीं है क्योंकि भारत में ठीक होने वाले मरीजों की दर भी लगातार बढ़ रही है। अब तक  1,230,440 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, अमेरिका में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4,862,174 पहुंच चुका है, जिसमें से 2,446,798 ठीक हुए हैं।

वहीं, भारत में कोरोना जांच में भी तेजी आई है। सरकार ने बताया है कि भारत ने कोविड-19 संबंधी दो करोड़ से अधिक जांच की हैं जो एक महत्ववपूर्ण उपलब्धि है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा कि दो अगस्त तक कुल 2,02,02,858 नमूनों की जांच की गई है। भारत में छह जुलाई को जांच की संख्या एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गई थी।

भारत  में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या अब 18 लाख 55 हजार के पार पहुंच गई है।देश में कोरोना के अब तक 18,55,331 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 12,30,440 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 38,971 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 5,85,483 एक्टिव केस हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD