जनार्दन कुमार सिंह
नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि आज भारत दुनिया का ‘कोरोना कैपिटल’ बन गया है। कोरोना से निपटने सरकार क्यों विफल है, इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब देना चाहिए। सुरजेवाला ने हैरानी जताई कि लोग मर रहे हैं और मोदी जी मोर को दाना खिला रहे हैं।
कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों का हवाला देते हुए चिंता जताई कि आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण और भी खतरनाक हो सकता है। उन्होंने विशेषज्ञों के हवाले से कहा कि 30 नवंबर तक कोरोना संक्रमण के मामले 1 करोड़ और 30 दिसंबर तक बढ़कर 1.40 करोड़ हो सकते हैं। कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 1,75,000 तक बढ़ने की आशंका है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना सोचे-समझे और बिना विचार-विमर्श के मात्र तीन घंटे के नोटिस पर लागू किए गए लॉकडाउन से कोरोना महामारी रुकी नहीं, बल्कि इसने देश की अर्थव्यवस्था व लोगों के रोजगार की कमर पूरी तरह से तोड़ दी। इसका कारण प्रधानमंत्री का विफल नेतृत्व है।