पेट्रोल के दाम में फिर एक बार बढ़त हुई है। शुक्रवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में फिर पेट्रोल 80 रुपये से बिकने लगा है। देश के चार महानगरों दिल्ली,कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 15-16 पैसे प्रति लीटर की बढ़त हुई है।
अब वो दिन दूर नहीं जब लोग अपने-अपने मोटर वाहनों को त्याग कर साईकिल से यात्रा करेंगे। साथ ही पेट्रोल की इस बढ़त से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि पेट्रोल के जिस तरह से दाम बढ़ रहे है। कहीं न कहीं लोगों की आय पर इसका सीधा असर देखने को मिल रहा है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, भारत के बड़े महनगरों में दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 74.35 रुपए, 77.04 रुपए, 80.01 रुपए और 77.29 रुपए प्रति लीटर है। चारों महानगरों में डीजल की कीमत पहले के आकड़ो के मुताबिक क्रमश: 65.84 रुपए, 68.25 रुपए, 69.06 रुपए और 69.59 रुपए प्रति लीटर पर बनी हुई है। वहीं देखा जाये तो अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में दो दिनों की तेजी के बाद मंदी के साथ कारोबार चल रहा था, हालांकि कीमत करीब दो महीने के ऊंचे स्तर पर है। पेट्रोल तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई मे पेट्रोल के दाम में 15 पैसे जबकि चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। आपको बता दें कि देश में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें क्रूड ऑयल की वैश्विक कीमतें और रुपया-डॉलर के विनिमय दर पर निर्भर करता है क्योंकि भारत अपनी कुल जरूरत का लगभग 80 फीसद तेल का आयात करता है।बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का दाम 63 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बना हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड का जनवरी अनुबंध शुक्रवार को पिछले सत्र से 0.56 फीसदी की नरमी के साथ 63.61 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था। वहीं, अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट के जनवरी अनुबंध में बीते सत्र से 0.67 फीसदी की नरमी के साथ 58.19 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।