[gtranslate]
Country

समाजशास्त्र की परीक्षा में अनुचित प्रश्न,सीबीएसई करेगा ‘कड़ी कार्रवाई’

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा शुरू होते ही एक बार फिर विवादों में आ गई हैं। कल यानी एक दिसंबर को हुए 12वीं की समाजशास्त्र की परीक्षा में एक ऐसा प्रश्न पूछा गया जिसे देख छात्र भी हैरान रह गए। बबाल बढ़ने के बाद सीबीएससी बैकफुट पर आ गई है।

दरअसल ,केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के समाजशास्त्र के पेपर में वर्ष 2002 के गुजरात दंगों पर पूछे गए सवाल से विवाद पैदा हो गया। सवाल यह था कि गुजरात में वर्ष 2002 में मुसलमानों के खिलाफ बड़े पैमाने पर हिंसा किस सरकार के शासनकाल में हुआ? इसके लिए चार ऑप्शन दिए गए थे- कांग्रेस, बीजेपी,डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन.

 इसको लेकर जब विवाद शुरू हुआ तो सीबीएसई ने इसका संज्ञान लेते हुए अपनी गलती मानी और जिम्मेदार व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही।

सीबीएसई ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि पेपर सेट को बोर्ड के दिशा-निर्देश में स्पष्ट है कि उन्हें सुनिश्चित करना होगा कि प्रश्न केवल अकादमिक पर फोकस होने चाहिए। उन पहलुओं को नहीं छूना चाहिए जो सामाजिक और राजनीतिक आधार से लोगों की भावनाओं को नुकसान पहुंचा सकते हों।

 

गौरतलब है कि वर्ष 2002 साबरमती एक्सप्रेस से हिंदू तीर्थयात्री अयोध्या से वापस लौट रहे थे। ट्रेन गुजरात के पंचमहल जिले में पड़ने वाले गोधरा स्टेशन पहुंची। ट्रेन जैसे ही रवाना होने लगी थी कि किसी ने चेन खींचकर गाड़ी रोक ली और फिर पथराव के बाद ट्रेन के एक डिब्बे को आग के हवाले कर दिया गया। S-6 कोच में अग्निकांड की घटना में 59 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद पूरे गुजरात में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी । हालात इस कदर बिगड़े कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जनता से शांति की अपील करनी पड़ी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD