[gtranslate]
Country

महाराष्ट्र में दीवार फांदकर परिजन पहुंचा रहे हैं चिट, वायरल हुआ वीडियो

महाराष्ट्र में दीवाल फांदकर परिजन पहुंचा रहे हैं चिट, वायरल हुआ वीडियो

महाराष्ट्र में 10वीं की परीक्षा चल रहे हैं। यहां यवतमाल में परिजन दीवार कूद कर अपने बच्चों को चीटिंग करवा रहे हैं। नकल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि परिजनों ने चीट पहुंचने के लिए दीवार फांद रहे हैं।

परिजनों के बिना किसी डर के चीटिंग कराने वाला ये वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दीवार के पास लोग खड़े है पर स्कूल प्रसाशन नकल के प्रति गंभीर नहीं है। ये वीडियो यवतमाल जिले के महगांव में स्तिथ एक सरकारी स्कूल का है।

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्कूल के परीक्षा केंद्र नियंत्रक एएस चौधरी ने कहा, “अधूरी बाउंड्री वॉल होने के कारण उन्हें समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हमारे स्कूल परिसर की चारदीवारी अधूरी है, इसलिए हमने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा है। हमने उनसे बार-बार फोन पर संपर्क किया है।”

एएस चौधरी ने कहा, “वरिष्ठ अधिकारीयों ने जब हमारे स्कूल का दौरा किया तब किसी भी प्रकार की गलत बात सामने नहीं आई है। मेरे स्कूल में किसी भी इनविजीलेटर के पास मोबाइल नहीं है। स्कूल निष्पक्ष परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है।”

एएनआई की खबर के मुताबिक, यह वीडियो मंगलवार 2 मार्च, 2020 की है। वहीं दूसरी तरफ मंगलवार की इस घटना के बाद शिक्षा अधिकारी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि, खबर लिखे जाने तक बोर्ड परीक्षा सेंटर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD