[gtranslate]
Country

हरियाणा में बदमाशों ने दिन-दिहाड़े पंजाब नेशनल बैंक से उड़ाया 7 लाख का कैश

हरियाणा में हरियारबंद बदमाशों ने दिन-दिहाड़े झज्जर के गांव माछरौली में लूट की वारदात को अंजाम दिया। वारदात का पूरा वीडियों सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गया है। बदमाशों ने बैंक से 7 लाख की नकदी की लूट की है। हथियारबंद बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। सभी बदमाश ने मुंह को कपड़े से ढ़का हुआ था। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए, फिलहाल पुलिस मामलें की जांच कर रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लेगी।

धटना के बाद एसपी हिमांशु गर्ग ने कहा कि ”कुछ बदमाश दो बाइक पर सवार होकर आए थे, जिन्होंने फायरिंग की और बैंक के कैशियर से करीब 7 लाख रूपये लूट लिए। इस मामले की जांच की जा रही है। मामले की जांच दो डीएसपी रैंक के अधिकारी कर रहे हैं। मामले को लेकर एसपी का कहना है कि घटना से जुड़े कुछ अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी”।

You may also like

MERA DDDD DDD DD