दिल्ली और पंजाब में सत्ता की चाबी हासिल करने के बाद अब आम आदमी पार्टी अपने विस्तार की नीति पर आगे बढ़ रही है। यही वजह है कि पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार अन्य राज्यों का दौरा कर रहे हैं। यही नहीं तिरंगा अभियान के तहत वे जनता से रूबरू भी हो रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को अरविंद केजरीवाल गुजरात के दौरे पर रहेंगे। अपने गुजरात दौरे पर सीएम केजरीवाल तिरंगा यात्रा में भी हिस्सा लेंगे। हालांकि वे पहले भी यहां दौरा कर चुके हैं। उस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी थे। बता दें कि गुजरात के सूरज में नगर निगम चुनाव में जीत की वजह से आप का मनोबल काफी हाई है।
आम आदमी पार्टी को दिल्ली के बाद पंजाब में मिली जीत ने आत्मविश्वास से लबरेज कर दिया है। यही वजह है कि पार्टी अब बीजेपी के गढ़ तक में सेंध लगाने की तैयारी करने में लगी है। खास तौर पर पीए मोदी के गृह राज्य को फतह करने के लिए सीएम केजरीवाल ने खुद मोर्चा संभाला है।
दिल्ली के सीएम केजरीवाल अब बीजेपी के गढ़ माने जा रहे गुजरात में अपना परचम लहराने के लिए तिरंगा यात्रा के माध्यम से लोगों को अपनी ओर खींचने का काम करने पर जोर दे रहे हैं।
दोपहर तकरीबन साढ़े तीन बजे वह दिल्ली एयरपोर्ट से गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुचेंगे। यहां से वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर तिरंगा यात्रा में हिस्सा लेंगे।
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल शाम करीब साढ़े पांच बजे आम आदमी पार्टी की ओर से निकाली जा रही तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। बता दें कि यह तिरंगा यात्रा मेहसाणा के पुराने बस स्टैंड से शुरू होगी। इस यात्रा में हिस्सा लेने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल सोमवार रात को ही अहमदाबाद से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
आम आदमी पार्टी पंजाब जीत के बाद आत्मविश्वास से किस कदर लबरेज है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर लड़ने का ऐलान कर चुकी है।
सभी 182 विधानसभा सीटों पर आप उम्मीदवार बीजेपी और अन्य दलों को चुनौती देंगे। आप के दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया की मानें तो गुजरात की सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी ऐसे में लोगों के पास चुनाव के वक्त विकल्प मौजूद होगा ताकि वे उनके हित के लिए काम करने वाली पार्टी को चुन सकें।