गाजियाबाद। कोरोना महामारी को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक की शुरुवात होने से जीवन पटरी पर लौटने लगा है। बाजारों में रौनक बढ़ी है। औद्योगिक और व्यावसायिक गतिविधियाँ भी शुरू हो रही हैं। धार्मिक स्थलों के साथ ही मॉल,रेस्टोरेंट, होटल भी खुल रहे है। लेकिन जिंदगी को पटरी पर वापस लाने की इन कोशिशों के साथ ही कोरोना संक्रमण के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं।
गाजियाबाद जिले में 7 जुलाई को 150 नए कोरोना संक्रमण मरीज़ पाए गए हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 918 पहुंच गया है। ठीक होने वालो की संख्या 532 है। जबकि 362 लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 46 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। अनलॉक-4 के दौरान प्रशासन की तरफ से सख्ती न किये जाने के कारण और जनता की लापरवाही के चलते गाजियाबाद जनपद में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। काफी संख्या में घरों से भी दिन-प्रतिदिन नए मामले सामने आ रहे हैं।
बीते मंगलवार को 36 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 10 लोगों ने कोरोना को मात दी है। ठीक होने के बाद इन सभी लोगों को कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज करके अपने अपने घर भेज दिया गया है। जिले में स्थिति पर नियंत्रण के लिए शासन के आदेश पर घर-घर टीम भेज कर एंटीजन किट से जांच करवाई जा रही है। मंगलवार 7 जुलाई को 150 लोग कोरोना की चपेट में आकर संक्रमित पाए गए। और 36 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इन सभी मरीज़ो को कोविड अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है।