आज सुबह 5 बजे से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने गाजियाबाद के प्रशासनिक दावों की पोल खोल दी हैं दूसरी ओर दिल्ली में चारों तरफ जाम लग गया कई फ्लाईओवर पर भी पानी जमा हो गया। जिसकी वजह से वहां पर गाड़ियों की लंबी लाइने लग गई। गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड की जिसको देश के सबसे लंबे छह लेन वाले एलिवेटेड रोड का उद्घाटन 30 मार्च को सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया था यहाँ पानी भरने के बाद स्थिति यह बन गई कि यह एलिवेटेड रोड स्वीमिंग पूल की तरह नजर आने लगा। उद्घाटन के समय जीडीए ने एलिवेटेड रोड की तकनीक और खूबी का खूब बखान किया था। यहाँ रोड पर २ फुट तक पानी भर गया हैं दूसरी तरफ वसुंधरा के वार्तलोक अप्पार्टमेन्ट के सामने की रोड धस गई हैं सुरक्षा को देखते हुए अपार्टमेंट को खाली कराने के निर्देश दिए गए हैं NDRF की एक टीम को मोके पर रवाना कर दिया गया हैं स्थानीय लोगों ने बतया पांच वर्ष पूर्व एक बिल्डर ने वार्ता लोक अपार्टमेंट के सामने दूसरा अपार्टमेंट बनाने के लिए करीब 50 फीट गहरा गड्ढा खोदा था, जिसमें अपार्टमेंट के पार्किंग बनाई जानी थी। लेकिन विवाद के चलते प्रोजेक्ट रुक गया। सुबह बारिश के बाद सड़क के नीचे की मिट्टी खिसककर अपार्टमेंट के लिए खोदे गए गड्ढे में खिसक
गई, जिसकी वजह से सड़क धस गई हैभारी बारिश के कारण कॉलोनी में लोगो के घर पर पानी भर गया हैं