जहां कांग्रेस अभी तक हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपना सीएम चेहरा तक तय नहीं कर पा रही है ,भाजपा कमर कस कर मैदान में उतर चुकी है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा 18 अगस्त से कालका विधानसभा क्षेत्र से ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ आरंभ की जाएगी। इस यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रदेश भाजपा ने ‘चौपाल पर चर्चा’ कार्यक्रम शुरू किया है जिसमें खट्टर सरकार की उपलब्धियो को विस्तार से प्रचारित किया जा रहा है। गौरतलब है कि भाजपा के लिए इस यात्रा का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनावों के लिये रणनीति तैयार करना है। इन यात्राओं के जरिये भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से चुनाव के रणक्षेत्र को सजा चुकी है। संगठन के हर कार्यकर्ता को दायित्व देते हुए बनाई गई चुनावी रणनीति के पर कार्य करने में भी पूरी ताकत के साथ जुट गई है। गौरतलब है कि इसी कड़ी के अंतर्गत भाजपा द्वारा हरियाणा के सभी लोगों की राय जानने के लिए और उसे अपने चुनावी संकल्प पत्र में शामिल करने के लिए ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ का आरंभ किया है, यह यात्रा हरियाणा की सभी 90 विधानसभाओं के हर मंडल में जाएगी और जन-जन की राय जानने का प्रयास करेगी। 18 अगस्त को मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा शुरू की जाने वाली विशाल जन आशीर्वाद यात्रा में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, हरियाणा विधानसभा व हिमाचल के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर उपस्थित रहेंगे। । यह यात्रा कालका से चलकर पंचकूला, रायपुर रानी होते हुए नारायणगढ़ को निकलेगी, जो पूर्ण हरियाणा में जानी है।
भाजपा नेतृत्व का मानना है कि इस ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ से भाजपा को आगामी विधानसभा चुनावों में काफी फ़ायदा हो सकता है। हाल ही में ख्याति प्राप्त रेसलर गीता फोगाट द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की सदयस्ता लेना भी पार्टी के लिए अच्छी खबर मानी जा रही है। दूसरी तरफ कांग्रेस खेमे में भारी मायूसी पसरी हुई है। कांग्रेस के दिग्गज नेता आपसी मारकाट से अभी तक न उबर सके हैं। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा स्वयं को सीएम चेहरा घोषित कराने और वर्तमान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर को हटाने की मांग कर रहे हैं तो पूर्व विधानसभा अध्यक्ष किरण चौधरी ,पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा आदि हुड्डा के विरोध में खड़े हो गए हैं। ऐसे में अक्टूबर में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों में भाजपा हाल- फिलहाल कांग्रेस से कही आगे निकलती नज़र आ रही है।