[gtranslate]
Country

अलवर में ए के 47 के बल पर पांच लाख के इनामी बदमाश को थाने से छुडाकर ले गए

 

राजस्थान में अलवर जिले के बहरोड़ पुलिस थाने में अज्ञात बदमाश ताबडतोड़ फायरिंग कर हवालात का ताला तोड़कर एक बदमाश को छुड़ाकर ले गए। छुड़ाया गया बदमाश पपलू गुर्जर पर पांच लाख रुपए का इनाम घोषित है। पुलिस एक दिन पहले ही देर रात को ही बदमाश को पकड़कर लाई थी।

फायरिंग करने वाले बदमाश हरियाणा के बताए जा रहे हैं। करीब एक दर्जन बदमाश कारों में सवार होकर आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने थाने के अंदर भी फायर किए।

छुड़ाए गए विक्रम गुर्जर ऊर्फ़ पापला को गुरुवार की देर रात गिरफ़्तार कर थाने लाया गया था । पापला हरियाणा का मोस्ट वांटेड अपराधी है जिस पर हत्या, अपहरण और रंगदारी के दर्जनों मामले दर्ज हैं । हरियाणा पुलिस ने पापला पर 1 लाख रुपये का इनाम रखा था । देर रात अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उसे बदमाश छुड़ाने में कामयाब रहे ।

घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जिले की सीमाओं पर नाकेबंदी करवा दी और पूरे जिले की सीमा को सील करवा दिया।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह सभी बदमाश एक गाड़ी में बैठकर थाने पहुंचे। ए के 47 जैसे हथियारों से लैस बदमाशों में थाने में पहुंचते ही गोलियां चलाना शुरू कर दिया। ताबड़तोड़ फायरिंग से पुलिसवाले घबरा गए।

कुछ पुलिसकर्मी थाने में छिप गए और कुछ जान बचाकर वहां से भागे। इसके बाद बदमाशों ने लॉकअप तोड़ा और अपने साथी को लेकर वहां से निकल गए।
बदमाशों के जाने के बाद पुलिसवालों ने वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात की सूचना दी।

भिवाड़ी के एसपी अमनदीप सिंह तुरंत थाने पहुंचे। पुलिस ने घटना के बाद जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे और अलवर-नारनौल स्टेट हाईवे पर नाकाबंदी कर दी है। पुलिस ने जानकारी दी कि सभी बदमाश हरियाणा के थे। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है । जगह-जगह नाकेबंदी कर दी गई है । एक जगह पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की भी ख़बर आ रही है ।

You may also like

MERA DDDD DDD DD