[gtranslate]
Country

विधानसभा चुनाव के पहले चरण की तैयारियों को लेकर टीएमसी की अहम बैठक आज 

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद विधानसभा चुनाव को देखते हुए हर पार्टी अपनी-अपनी तैयारी में जुट चुकी है। पहले चरण की तैयारियों को लेकर आज एक मार्च को टीएमसी ने एक अहम बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री  ममता बनर्जी कालीघाट में अपने निवास पर आज चुनाव समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगी। कहा जा रहा है कि  बैठक में इस बात पर चर्चा होगी कि पहले चरण के लिए किन 30 उम्मीदवारों को टिकट दिया जाना है। इस बैठक में टीएमसी के 12 बड़े नेता शामिल होंगे।

बैठक में इस बात पर भी मंथन होगा कि पहले चरण के चुनाव में बूथ स्तर पर पार्टी की क्या रणनीति होने वाली है। इसके अलावा पार्टी का कौन सा नेता कहां से चुनावी प्रचार की कमान संभालेगा इसको लेकर भी चर्चा होगी।

 बता दें कि पश्चिम बंगाल में इस बार विधानसभा के चुनाव आठ चरणों में होने हैं। पहले चरण के लिए 27 मार्च को 30 सीटों पर वोटिंग होनी है। फिर एक अप्रैल को 30, 6 अप्रैल को 31, 10 अप्रैल को 44, 17 अप्रैल को 45, 22 अप्रैल को 43, 26 अप्रैल को 36 और 29 अप्रैल को 35 सीटों पर मतदान होंगे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD