जनप्रतिनिधि कभी-कभी लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनते हैं । ऐसे ही जनप्रतिनिधि है महाराष्ट्र की मुंबई से मिली हुई विधानसभा कल्याण पूर्व से भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ । गणपत गायकवाड़ ने अपने बेटे की शादी के लिए खर्च करने के लिए जोड़ कर रखी गई रकम को लोगों के टीके लगवाने पर खर्च करने का ऐलान कर सबका मन जीत लिया है।
इस समय देश भर में कोरोना का कहर बढ़ रहा है इस बीच गणपत गायकवाड़ का यह फैसला सराहनीय है। इस समय सरकार, समाज, मंत्री असहाय नजर आ रहे हैं या एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में लगे हुए हैं। इसी बीच बहुत कम लोग ऐसे है जो सचमुच जनता का भला करने में लगे है। इन्ही में शामिल है गणपत गायकवाड़ जो जनता के वोट की कीमत चुकाने की जिम्मेदारी निभा रहे है।
हाल ही में कल्याण पूर्व के विट्ठलवाडी में 100 बेड का अस्पताल तैयार किया गया है, लेकिन ऑक्सीजन की उपलब्धता नहीं होने की वजह से यह अस्पताल शुरू नहीं हो पा रहा है। इसी के चलते कल्याण पूर्व के विधायक गणपत गायकवाड ने ऑक्सीजन प्लांट निर्माण करने के लिए विधायक फंड से 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है।