उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में हुए नगर निकाय चुनाव में हिंदू महासभा कूद पड़ी है। इस चुनाव में हिंदू महासभा ने वादा किया है कि अगर वह मेरठ नगर निगम की सत्ता में आते हैं तो सबसे पहले मेरठ का नाम बदलकर ‘नाथूराम गोडसे नगर’ करेंगे। साथ ही हिंदू महासभा ने कहा है कि हम शहर के विभिन्न स्थानों के इस्लामी नाम बदलकर उन्हें हिंदू महापुरूषों के नाम देंगे।
मेरठ नगर निगम का चुनाव हिंदू महासभा भी लड़ेगी। यहां हिंदू महासभा सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी और उन्होंने यहां की जनता से मेरठ शहर का नाम बदलने का वादा किया है। हम मेरठ का नाम बदलकर नाथूराम गोडसे नगर करेंगे, देश को हिंदू राष्ट्र बनाना हमारी प्राथमिकता होगी। हिंदू महासभा ने कई वादे किए हैं कि हम गायों की रक्षा करने की कोशिश करेंगे, शहर के विभिन्न स्थानों के इस्लामी नाम बदलेंगे और उन्हें हिंदू महापुरुषों के नाम देंगे।
Will rename Meerut as Nathuram Godse Nagar if our candidate is elected the mayor in the upcoming municipal polls.
Islamic names of various places will also be changed to those of great Hindu men: Hindu Mahasabha— Press Trust of India (@PTI_News) November 22, 2022
इस बारे में और जानकारी हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने दी है। उन्होंने कहा,“यदि पर्याप्त हिंदू महासभा के नगरसेवक चुने जाते हैं और हमारे पास एक महापौर है, तो हम मेरठ शहर का नाम नाथूराम गोडसे नगर रखेंगे। साथ ही मेरठ शहर सहित जिले के विभिन्न स्थानों का नामकरण हिंदू महापुरुषों के नाम पर किया जाएगा। हिंदू महासभा इस चुनाव को जीतने के लिए देशभक्त उम्मीदवारों की तलाश कर रही है। हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने कहा है कि हम धर्मांतरण रोकने को भी प्राथमिकता देंगे।
हिंदू महासभा ने बीजेपी और शिवसेना की भी आलोचना की है। बीजेपी को हिंदुत्व पार्टी कहते हैं। लेकिन अब इस पार्टी में दूसरे समुदाय के लोगों का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। हिंदू महासभा के मेरठ जिलाध्यक्ष ने कहा है कि शिवसेना भी इसी तरह मुसलमानों को खुश कर रही है।