[gtranslate]
Country

पति ने साड़ी नहीं दिलाई तो 6 माह की मासूम को पटक-पटक कर मार दिया

पति ने साड़ी नहीं दिलाई तो 6 माह की मासूम को पटक-पटक कर मार दिया

देश में यह क्या हो रहा है। आए दिन ऐसी खबरे पढ़ने को मिल रही है जिन्हें पढ़कर रूह तक कांप जाती है। यूपी के शहर अलीगढ़ के एक गांव से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। जिसमें एक माँ अपनी मासूम बच्ची की हत्यारी बन बैठी। क्या एक बच्ची की कीमत एक साड़ी से भी कम है जो अपनी सिर्फ 6 माह की बेटी को सिर्फ इसलिए पटक-पटक कर मार देती है कि उसे उसका पति होली के लिए कपड़े नहीं दिला पाया था। लगता है जैसे ममता की जगह संवेदनहीनता ने ले ली है। क्या ममता इतनी भी क्रूर हो सकती है।

यह आपको इस खबर को पढ़कर लगेगा कि दुनिया में प्यार की जगह पैसा महत्वपूर्ण हो चूका है। हालांकि, यूपी पुलिस ने हत्यारी माँ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। वहीं आरोपी महिला का कहना है कि उसने ऐसा जान बूझकर नहीं किया है। पुलिस के अनुसार, अलीगढ़ के रामपुर गांव की रहने वाली महिला पिंकी शर्मा का शनिवार शाम अपने पति राहुल से इस बात पर झगड़ा हो गया कि वह उसे होली के लिए कपड़े खरीदने बाजार नहीं ले गया। गुस्से में पिंकी ने अपनी 6 माह की बेटी सोनी की पिटाई कर दी। उसको पटक दिया। बुरी तरह से पिटाई होने के बाद सोनी की मौत हो गई।

इसके बाद राहुल ने थाने में अपनी पत्नी पिंकी के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज करा दिया। पुलिस ने पिंकी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिंकी ने पुलिस को बताया है कि उसने अपनी बेटी को जानबूझकर नहीं मारा है। वह अपने पति के साथ रोज-रोज के झगड़ों से परेशान थी और शनिवार को उसने इसी बात का गुस्सा अपनी बेटी पर उतार दिया। उसने बताया कि उसे नहीं पता था कि इससे उसकी जान चली जाएगी। बताया गया कि पिंकी की चार साल पहले राहुल से शादी हुई थी और सोनी के अलावा उनका तीन साल का एक बेटा भी है। राहुल अलीगढ की ही एक ताला फैक्ट्री में काम करता है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD