[gtranslate]
Country

‘मुसलमानों पर अत्याचार की शिकायत अरब देशों से कर दी गई तो आ जाएगा सैलाब’

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम पर देशद्रोह का मामला दर्ज

दिल्ली सरकार के अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल-इस्लाम खान पर सोशल मीडिया के जरिए कथित तौर पर विवादित बयान देने का आरोप लगाया गया है। जफरुल ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा कि मुस्लिमों के साथ भारत में जो अत्याचार हो रहा है यदि उसकी शिकायत अरब देशों से कर दी गई तो सैलाब आ जाएगा। पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है।

अरब देशों से शिकायत की बात

दरअसल, जफरुल की ओर से एक विवादित पोस्ट में भारत को धमकी देते हुए कुवैत की तारीफ की गई है। जफरुल ने लिखा कि कुवैत का भारतीय मुस्लिमों का साथ देने के लिए शुक्रिया। नहीं तो हिंदुत्व धर्मांधों को लग रहा था कि मुस्लिम और अरब जगत भारी आर्थिक दांव की वजह से कुछ नहीं बोलेगा। लेकिन वे सब यह भूल गए कि इस्लाम के नाम पर किए गए कार्यों के लिए भारतीय मुस्लिमों की अरब और मुस्लिम जगत में बहुत अच्छी पहचान है।

जफरुल ने शाह वलिउल्लाह देहलावी, अब्दुल हसन नदवी, वहिदुद्दीन खान और विवादित इस्लामी नेता जाकिर नाइक का उदाहरण देते हुए कहा कि यह अरब और मुस्लिम जगत में एक सम्मानित नाम हैं। तुम्हें बता दें धर्मांधों, भारतीय मुस्लिमों ने अब तक अरब जगत से तुम्हारे नफरत भरे अभियानों, हत्याओं और दंगों की शिकायत नहीं की है। जिस दिन उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया, उस दिन सैलाब आ जाएगा।

जफरुल के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया में हंगामा खड़ा हो गया। इसपर पत्रकार विकास भदौरिया ने लिखा, “दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ज़फरुल इस्लाम ने फेसबुक पोस्ट लिखा है, जिस दिन मुसलमानों ने अरब देशों से अपने खिलाफ जुल्म की शिकायत कर दी, सैलाब आ जाएगा” इतनी गंदी सोच का आदमी @ArvindKejriwal ने 12 घंटे बाद भी पद से हटाया क्यों नहीं है?”

माहौल बिगाड़ने की कोशिश

पत्रकार दीपक चौरसिया ने भी जफरुल के पोस्ट को स्क्रीनशॉट लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, “जो इंसान देश मे रहकर देश के दुश्मनों के साथ खड़ा हो जाता है। ऐसे आदमी को किसी संवैधानिक पद पर रहने का हक़ नहीं है। भारत की झूठी तस्वीर दिखाने की कोशिश शर्मनाक है। कोई एजेंडा देश के सम्मान से बड़ा नही हो सकता।”

एक अन्य व्यक्ति अविनाश त्रिपाठी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए लिखा, “अरविंद केजरीवाल जफरूल इस्लाम जैसे देश के दुश्मनों को पालने का शौक रखते हैं। वो हर उस शख्स के साथ हैं जो देश के खिलाफ है।” विकास भदौरिया के ट्वीट पर रिप्लाई कर यूजर इंद्रशेखर परिहार ने लिखा, “क्या सर सुबह-सुबह अच्छा मजाक कर लेते है आप, गलत उम्मीद कर ली केजरीवाल जी से आपने”

पोस्ट के वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं ने इस पोस्ट को विवादित और आपत्तिजनक बताते हुए हमला बोला है और कहा है कि वह माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट के जरिए जफरूल इस्लाम पर हमला बोला है, “घटिया और जहरीली सोच वाले @khan_zafarul को तुरंत पद से हटाइए। आतंकी जाकिर नाइक का समर्थन कर रहा है। देश के अंदर हमलों की बात कर रहा है। ऐसे आतंकी सोच वाले को AAP ने दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग का मुखिया बना रखा है। हमारी मांग और चेतावनी है कि इसे तुरंत हटाइए।”

वहीं बीजेपी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा, “कुवैत के नाम दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन डॉ जफरुल इस्लाम खान की एक चिट्ठी हैरान करने वाली है। हिंदुस्तान के मुसलमान जितने सुरक्षित और आजाद हैं, वो दुनिया के लिए मिसाल है। नफरत से भरी ऐसी चिट्ठी से देश की छवि बिगाड़ने की कोशिश अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।”

You may also like

MERA DDDD DDD DD