जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर विवादित बयान दिया है। बिहार के समस्तीपुर में एक सभा के दौरान उन्होंने कहा कि मैं और योगी आदित्यनाथ एक ही राज्य में होते तो उनके सीने पर चढ़कर उनकी 32 हड्डियां तोड़ देता।
पप्पू यादव नागरिकता संशोधन कानून, राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के खिलाफ बोल रहे थे। दरअसल, समस्तीपुर में तीन दिनों से सरकार की ओर से लाए गए सीएए के खिलाफ सत्याग्रह चल रहा है। उसी सत्याग्रह के दौरान उन्होंने कहा कि देश को तोड़ने की साजिश चल रही है। जो देश को बांटने की राह पर चल रहे हैं उसे देशभक्त कहा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज जेएनयू जामिया जैसे मंदिरों पर हमला किया जा रहा है। वो यहीं नहीं रुके उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव समेत सभी विपक्षी दलों पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि उन्हें (तेजस्वी यादव को) जन्मदिन की बधाई देने के लिए ट्वीट करने का वक्त होता है। लेकिन जब जेएनयू में हमले होते हैं तो उस पर ट्वीट करने का मौका मिल पाता है।
पप्पू यादव ने कहा कि जेएनयू पर हमला हुआ तो सभी यूनिवर्सिटी सड़क पर थी। यहां तक की आंध्रा में प्रदर्शन में भी हो रहे थे। लेकिन बिहार में नहीं हुआ। इसलिए मुझे बिहारी कहलाने पर शर्म आती है। मैं गलत मुल्क में पैदा हो गया। उन्होंने इसके आगे कहा कि एक जनवरी के बाद किसी से भी एक ट्वीट नहीं किया गया है। पूरे देश में डर का माहौल है और विपक्ष सोया हुआ है।
पूर्व सांसद ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता इस वक्त उत्तर प्रदेश को बचाना है। वहां के मंदिरों को बचाना है। वहां की बेटियों को बचाना है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि समस्तीपुर के जिलाधिकारी और प्रशासन ओर से सत्याग्रह करने वाले लोगों को धमकी दी जा रही है।
उन्होंने ने कहा, “नरेंद्र मोदी जी इस मुल्क के इतिहास में जल जंगल जमीन बनाने वाले का इतिहास है उसे आप पहले आप पढ़िए। मुसलमानों से इतिहास मत पूछिए। यदि इतिहास पूछना हो तो ताजमहल से पूछ लीजिए। पूछना हो तो कुतुबमीनार से पूछिए। पूछना है तो लालकिला से पूछ लीजिए। जिसने इतिहास बनाया उसी से आप इतिहास के बारे में पूछते हैं। पाकिस्तान-हिंदुस्तान, लव जिहाद, अरे! नरेंद्र मोदी जी लव जिहाद देखना हो न तो जोधाबाई क्यों नहीं देख लेते।”