[gtranslate]
Country

पत्नी का कटा सिर लेकर पति पंहुचा थाने

यह वारदात उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के एत्माद्दौला इलाके की है। शराब पीने से रोकने पर पति ने पत्नी की नृशंसता से हत्या कर दी। आरोपित महिला का सिर भी काटकर ले गया। हत्‍या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी, दूसरी तरफ पति खुद पत्‍नी का कटा हुआ सिर लेकर सुबह थाना हरीपर्वत पहुंच गया। हत्‍या की यह घटना थाना हरीपर्वत इलाके के एत्माद्दौला की है I जहां एत्माद्दौला के सत्ता मुहल्ला निवासी चोब सिंह की बेटी शांति की शादी 17 वर्ष पहले एत्माद्दौला के ही कछपुरा निवासी नरेश से हुई थी I  नरेश टीवी रिपेयरिंग का काम करता था I उसके एक सात वर्षीय अंकित और तीन बेटियां हैं I

आरोप है कि नरेश शराब पीने का आदी है I पत्नी के रोकने पर वह उनके साथ मारपीट भी करता था I वह बीते रविवार शाम करीब 7  बजे को भी नरेश शराब पी रहा था I जब शांति ने रोका तो वह गाली गलौज करने लगा I बर्तन फेक दिए इसके बाद शांति को बच्चों वाले कमरे से दूसरे कमरे में खींचकर ले गया। वहां फरसा या गड़ासा से पत्नी का गला काट कर उनकी हत्या कर दी I गला काटकर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद सिर को लेकर फरार हो गया।

जिस कमरे में शव पड़ा था उसमें ताला लगाकर चाबी पास में ही रख गया। सुबह बच्चे उठे तो उन्हें मां नही दिखी। बड़ी बेटी पायल ने भाई अंकित को दरवाजे के ऊपर से कमरे में घुसाया, तब हत्या की जानकारी हुई। सूचना मिलने पर एसपी सिटी रोहन बोत्रे समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची I इस दौरान फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से नमूने लिए हैं I

You may also like

MERA DDDD DDD DD