[gtranslate]
Country

कांग्रेसी दिग्गज हुड्डा ने दिया आलाकमान को झटका बनाएंगे नई पार्टी:

हरियाणा के भूतपूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज रोहतक में एक विशाल रैली का आयोजन कर कॉन्ग्रेस आलाकमान से बढ़ती दूरी का स्पष्ट संकेत दे डाला है l इस रैली में हुड्डा समर्थक 13 विधायक समेत हरियाणा के कई दिग्गज कांग्रेसी नेता मौजूद थे लेकिन पूरे रैली स्थल में कांग्रेस का चुनाव चिन्ह हाथ का निशान एवं सोनिया और राहुल गांधी समेत बड़े कांग्रेसी नेताओं के चित्र वहां लगे होर्डिंग से गायब थे l हुड्डा ने अपने वक्तव्य में केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने का समर्थन करते हुए कांग्रेस के नेतृत्व पर तीखा प्रहार करते हुए कह डाला कि वे अपने अतीत से मुक्त होकर आज यहां रैली कर रहे हैं आज की कांग्रेस अपनी राह भटक गई है l उन्होंने आगे कहा कि उनकी चार पीढ़ियां कांग्रेस के साथ रहे लेकिन अब कांग्रेस पहले वाली कांग्रेस नहीं रही है l अपने भाषण में हुड्डा ने इमोशनल कार्ड खेलते हुए कहा कि वे 72 साल के हो गए हैं और रिटायर होना चाहते हैं लेकिन हरियाणा के भविष्य को लेकर उन्होंने राजनीति में टिके रहने का फैसला किया है l हुड्डा से पहले हरियाणा कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने भाषण में स्पष्ट रूप से वर्तमान कांग्रेस नेतृत्व के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए हुड्डा से अपील की कि वे निर्णय लें और जरूरत महसूस हो तो अलग पार्टी बना अगला चुनाव लड़े l गौरतलब है कि हरियाणा में अक्टूबर माह में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा लगातार वर्तमान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर को हटाए जाने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन कांग्रेसी आलाकमान हुड्डा कि लगातार उपेक्षा करता रहा है जानकारों का मानना है कि भले अशोक तंवर को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटा दिया जाए लेकिन आलाकमान भूपेंद्र हुड्डा को अध्यक्ष बनाने के लिए सहमत नहीं है क्योंकि हरियाणा के कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इसके लिए तैयार नहीं बताए जा रहे हैं इन नेताओं में कुमारी शैलजा रणदीप सिंह सुरजेवाला आदि मुख्य हैं l बहरहाल यदि हुड्डा नई पार्टी बनाते हैं तो निश्चित ही लगातार कमजोर होती कांग्रेश के लिए यह बड़ा झटका साबित होगा

You may also like

MERA DDDD DDD DD