जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त करने, राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बदलने के बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर की जेलों में बंद अलगाववादियों पर शिकंजा कस दिया है। सूत्रों के मुताबिक लगभग 70 आतंकी एक विशेष विभाग द्वारा जम्मू-कश्मीर की जेलों से उत्तर प्रदेश भेजे गए हैं। वृहस्पतिवार, 8 अगस्त इन कैदियों को गोपनीय तरीके से आगरा जेल में शिफ्ट कर दिया गया। खबर है कि जिन वाहनों में इन्हें जेल तक ले जाया गया उनकी खिड़िकियों तक को कपड़ा लगा कवर कर दिया गया था। आगरा जेल के पास भारी पुलिस बंदोबस्त इस खबर की पुष्टि करता नजर आ रहा है। इस बीच जम्मू-कश्मीर के राज परिवार से ताल्लुक रखने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजा कर्ण सिंह ने केंद्र सरकार के कदम को अपना आंशिक समर्थन दे दिया है। कर्ण सिंह के मुताबिक जम्मू और लद्दाख में इस कदम को सराहा जा रहा है।
गृहमंत्री के तेवर हुए और कड़े
