[gtranslate]
Country

दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों पर गृह मंत्री ने बुलाई CM केजरीवाल के साथ हाई लेवल बैठक

दिल्ली को कोरोना से मुक्त करने के लिए अमित शाह ने दी केंद्र सरकार के प्लान की जानकारी

दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। दिन प्रति दिन हजारों की संख्या में राजधानी में कोरोना मरीजों के आंकड़े में इजाफा देखने को मिल रहा है‌। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ हाई लेवल बैठक बुलाई है।

अमित शाह ने कल सुबह 11 बजे उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया, दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल सहित गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी शामिल रहेंगे।

दिल्ली में यूं तो आम आदमी पार्टी की सरकार है लेकिन केंद्रशासित प्रदेश होने की वजह से उसे केंद्र के साथ तालमेल करना पड़ता है। दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं में भी केंद्र सरकार का काफी दखल है। दिल्ली में कई अस्पताल केंद्र के अंतर्गत आते हैं। साथ ही दिल्ली में कानून व्यवस्था लागू करवाने की जिम्मेदारी भी केंद्र की ही है। ऐसे में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों से दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार दोनों चिंतित हैं।

दिल्ली में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे पॉजिटिव मामलों के बीच हाल ही में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच दिल्ली में कोरोना वायरस के हालात को लेकर काफी चर्चा भी की गई थी।

खबर लिखे जाने तक दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 36 हजार के पार हो चुका है। दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 36824 हो चुकी है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के कारण अब तक 1214 लोगों की मौत हो चुकी है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD