[gtranslate]
Country

गृहमंत्री अमित शाह ने लॉकडाउन पर तोड़ी चुप्पी, 3 ट्वीट कर जनता का बढ़ाया ढाढ़स

अमित शाह ने राहुल गांधी से कहा, पार्लियामेंट में चर्चा करनी है तो आईए 1962 से आज तक करेंगे बात

देश के गृहमंत्री अमित शाह लॉकडाउन पार्ट -1 में कहीं दिखाई नहीं दिए। यहां तक कि लोग सोशल मीडिया पर कहते देखे गए कि देश के गृहमंत्री लापता है। इसका कारण था गृहमंत्री अमित शाह द्वारा लॉकडाउन पर कुछ भी न बोलना। हालांकि, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन पर 4 बार देश को संबोधित कर चुके हैं।

जब चौथी बार प्रधानमंत्री मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन के अंतिम दिन 14 अप्रैल को देश को संबोधित किया और लॉकडाउन को 19 दिन बढ़ाया तो अमित शाह सोशल मीडिया पर प्रकट हुए। लॉकडाउन पार्ट-2 में अमित शाह की आखिर सोशल मीडिया के ट्विटर हैंडल पर एंट्री हुई और उन्होंने ऐसे विपदा के समय में लोगों को ढाढ़स बंधाया। शाह ने कहा कि देश में खाने और दवाई की कमी नहीं है।

देश के गृहमंत्री अमित शाह ने यह बात ऐसे समय में कही है जब उन्हीं के गृह प्रदेश गुजरात के सूरत में प्रवासी मजदूरों ने कंपनी मालिकों द्वारा वेतन न देने और भूखे मरने की नौबत के बाद वाहनों में आगजनी कर दी थी। यही नहीं बल्कि देश की आर्थिक रीड कहे जाने वाले शहर मुंबई के बांद्रा में कल हजारों लोग रेलवे स्टेशन पर इस उम्मीद से जमा हो गए थे कि वह अपने अपने घरों को लौट जाएंगे ।

मजदूरों का कहना है कि वह भूखे मर रहे हैं और कोरोना का भय ऊपर से सताया हुआ है। ऐसे में वह अपने अपने घरों को जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर इकट्ठा हो गए थे। इसके बाद देश के गृहमंत्री अमित शाह ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए।

पहले ट्वीट मे गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा कि सभी प्रदेश सरकारें जिस प्रकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर कार्य कर रहीं हैं वह सचमुच प्रशंसनीय है। अब हमें इस समन्वय को और अधिक प्रगाढ़ करना है। जिससे सभी नागरिक लॉकडाउन का अच्छे से पालन करें और किसी भी नागरिक को जरुरत की चीजों की समस्या भी ना हो।

इसी के साथ उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि देश के गृह मंत्री के नाते मैं जनता को पुन: आश्वस्त करता हूं कि देश में अन्न, दवाई व अन्य रोजमर्रा की चीजों का प्रयाप्त भण्डार है। इसलिए किसी भी नागरिक को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही संपन्न लोगों से निवेदन करता हूं कि आप आगे आकर आसपास रहने वाले गरीबों की सहायता भी करें।

इसके अलावा गृहमंत्री ने तीसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि इस लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हमारे डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसबल व सभी सुरक्षाकर्मियों का योगदान दिल को छू लेने वाला है। इस विषम परिस्थिति में आपका यह साहस और समझदारी हर भारतवासी को प्रेरित करती है। सभी लोग दिशानिर्देशों का पालन कर इनका सहयोग करें।

You may also like

MERA DDDD DDD DD